scriptजरुरतमंदों की सेवा पुण्य काय | Serving the needy | Patrika News

जरुरतमंदों की सेवा पुण्य काय

locationकरौलीPublished: Dec 07, 2019 01:01:20 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. टोडाभीम कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को चतुर्थ विशिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

जरुरतमंदों की सेवा पुण्य काय

जरुरतमंदों की सेवा पुण्य काय

करौली. टोडाभीम कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को चतुर्थ विशिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक भामाशाह रामधारी मीना की ओर से 111 निर्धन एवं जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री रामस्वरूप मीना ने एक जरुरतमंद वृद्ध को कम्बल सौंपकर एवं माला-साफा पहनाकर की।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीना ने कहा कि सर्दी के मौसम में भामाशाह द्वारा निर्धन-असहायजनों को कम्बल वितरण करना एक पुनीत कार्य है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार छुट्टनलाल मीना, सीबीईओ रामखिलाड़ी मीना व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रहलादकुमार मीना ने जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आने पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लखनलाल मीना, शिवराम मीना, हंसराज मीनाए लक्ष्मीकान्त शर्मा, अभिषेक नारेड़ा, पुस्तकालय प्रभारी कैलाशचन्द मीना आदि मौजूद थे।
सामग्री पाकर प्रफुल्लित हुए विद्यार्थी
टोडाभीम. कस्बे के माचड़ी रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों को जर्सी, जूते व मौजे वितरित किए गए। सामग्री पाकर विद्यार्थी खुशी नजर आए। इस मौके पर स्थानीय विद्यालय स्टाफ की ओर से जर्सी वितरित की गईं, जबकि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर के शिक्षक विष्णु जांगिड़ ने विद्यार्थियों को जूते व मौजे प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भामाशाह शिक्षक रामधारी सिंह मीना उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराम मीना प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मान्नौज ने की। संस्था प्रधान शरद जोशी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंच संचालन अजीजपुर के अध्यापक हंसराज मीना ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो