करौली

प्रदेश के दस हजार के इनामी बदमाश को दबोचा,देशी कट्टा,जिंदा कारतूस व अपाची मोटरसाइकिल जब्त

Seven of the ten thousand prized rucksack was seized, confiscated indigenously, live cartridge and Apki motorcycle

करौलीApr 01, 2019 / 10:29 pm

vinod sharma

प्रदेश के दस हजार के इनामी बदमाश को दबोचा,देशी कट्टा,जिंदा कारतूस व अपाची मोटरसाइकिल जब्त


करौली. प्रदेश की वांछित २५ अपराधियों की हिट लिस्ट में शामिल करौली जिले के दस हजार रुपए के इनामी बदमाश को कुडग़ांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश कल्ला पुत्र हरिसिंह गुर्जर निवासी भादौली थाना बालघाट है। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चौथ वसूली के २५ मामले करौली, दौसा, भरतपुर के थानों में दर्ज है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस के २५ वांछित अपराधियों की सूची में कल्ला गुर्जर का नाम शामिल है। इसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की बदमाश कल्ला अपाची मोटरसइकिल से गंगापुर सिटी से कैलादेवी की तरफ आ रहा है। जिस पर कुडग़ांव के थानाधिकारी हेमेन्द्र सिंह को भेजा गया। पुलिस ने सलेमपुर चौकी पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान बदमाश कल्ला ने तेज स्पीड से मोटरसाइकिल चलाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस दल ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश से लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा बिना नम्बर की अपाची मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
पुलिस दस पर हमला भी किया था
एसपी ने बताया कि २२ मई २०१८ को तत्कालीन हिण्डौन सिटी कोतवाली के थानाधिकारी आध्यात्म गौतम को सूचना मिली थी कि बदमाश कल्ला गुर्जर अपने साथियों के साथ हिण्डौन सिटी में संगीन वारदात की फिराक में है। थानाधिकारी उसे दबोचने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाश पुलिस दल पर फायरिंग कर भाग गया। बदमाश के सहयोगियों को पुलिस ने दबोच लिया है। एसपी ने बताया कि बदमाश को दबोचने वाले पुलिसदल को पुरस्कृत किया जाएगा।

करौली. प्रदेश की वांछित २५ अपराधियों की हिट लिस्ट में शामिल करौली जिले के दस हजार रुपए के इनामी बदमाश को कुडग़ांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश कल्ला पुत्र हरिसिंह गुर्जर निवासी भादौली थाना बालघाट है। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चौथ वसूली के २५ मामले करौली, दौसा, भरतपुर के थानों में दर्ज है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस के २५ वांछित अपराधियों की सूची में कल्ला गुर्जर का नाम शामिल है। इसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की बदमाश कल्ला अपाची मोटरसइकिल से गंगापुर सिटी से कैलादेवी की तरफ आ रहा है। जिस पर कुडग़ांव के थानाधिकारी हेमेन्द्र सिंह को भेजा गया। पुलिस ने सलेमपुर चौकी पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान बदमाश कल्ला ने तेज स्पीड से मोटरसाइकिल चलाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस दल ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश से लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा बिना नम्बर की अपाची मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
पुलिस दस पर हमला भी किया था
एसपी ने बताया कि २२ मई २०१८ को तत्कालीन हिण्डौन सिटी कोतवाली के थानाधिकारी आध्यात्म गौतम को सूचना मिली थी कि बदमाश कल्ला गुर्जर अपने साथियों के साथ हिण्डौन सिटी में संगीन वारदात की फिराक में है। थानाधिकारी उसे दबोचने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाश पुलिस दल पर फायरिंग कर भाग गया। बदमाश के सहयोगियों को पुलिस ने दबोच लिया है। एसपी ने बताया कि बदमाश को दबोचने वाले पुलिसदल को पुरस्कृत किया जाएगा।
 

Home / Karauli / प्रदेश के दस हजार के इनामी बदमाश को दबोचा,देशी कट्टा,जिंदा कारतूस व अपाची मोटरसाइकिल जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.