करौली

सजदे में झुकाए शीश, मांगी अमन-चैन की दुआ

www.patrika.com

करौलीJun 05, 2019 / 07:30 pm

Dinesh sharma

सजदे में झुकाए शीश, मांगी अमन-चैन की दुआ

करौली. जिले में बुधवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिमजनों ने सामूहिक नमाज अदा कर अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद दिनभर ईद मुबारवाद का सिलसिला चलता रहा।
जिला मुख्यालय पर ईद की मुख्य नमाज अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटन पीर ईदगाह पर पर सुबह हुई। मौलवी मोहम्मद तौफिक ने नमाज अदा कराई। इससे पहले कबीरशाह की ईदगाह, जामा मस्जिद आदि में ईद की नमाज अदा की गई।
इस मौके पर शहर में सुबह से ही ईद की खुशियां बिखरी नजर आई। घरों में पकवाने बनाए गए। विशेष रूप से युवा व बच्चे नए-नए परिधान पहनकर सुबह ही ईदगाह पहुंच गए। इससे अम्बेडकर सर्किल पर मेला जैसा माहौल नजर आया। सुबह करीब सवा नौ बजे नमाजियों ने अल्ला की बारगाह में सिर झुकाए एवं सामूहिक रूप से नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने एक-दूजे को गले लगकर ईद की मुबारकवाद दी।
इस मौके पर ईदगाह पर करौली विधायक लाखनसिंह मीना, उपजिला कलक्टर मुनिदेव सिंह यादव सहित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया, अशोक सिंह, जिला कांग्रेस महामंत्री भूपेन्द्र भारद्वाज, चन्द्रप्रकाश मीना सहित अन्य पहुंचे और मुस्लिमजनों को ईद की मुबारकवाद दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.