scriptबिना स्वीकृति बना दी दुकानें, नगरपरिषद आज करेगी ध्वस्त | Shops made without approval, Municipal council will demolish today | Patrika News

बिना स्वीकृति बना दी दुकानें, नगरपरिषद आज करेगी ध्वस्त

locationकरौलीPublished: Feb 19, 2020 11:56:32 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Shops made without approval, Municipal council will demolish today- प्रोपर्टी डीलरों द्वारा बिना निर्माण स्वीकृति के बनाई जा रही दुकान

हिण्डौनसिटी. शहर के बयाना मोड़ के पास प्रोपर्टी डीलरों द्वारा बिना निर्माण स्वीकृति के बनाई जा रही दुकानों को नगरपरिषद द्वारा गुरुवार सुबह छह बजे ध्वस्त किया जाएगा। वैसे तो नगरपरिषद ने दो दिन पहले ही इस अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए टीम गठित कर दी थी, लेकिन जेसीबी ऑपरेटर की तबियत बिगडऩे की वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी।
आयुक्त पे्रमराज मीना ने बताया कि बयाना मोड़ के पास जोधपुर मिष्ठान भंडार के पीछे खसरा नम्बर 6508 व 6509 पर प्रोपर्टी डीलरों द्वारा दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि इसके लिए नगरपरिषद प्रशासन से निर्माण स्वीकृति नहीं ली गई। इस पर नगरपरिषद की ओर से 11 दिसम्बर को सहायक नगर नियोजक विनोद शर्मा, सहायक अभियंता महेन्द्र सिंह जाटव, सफाई निरीक्षक पूजा बंशीवाल, खलीक अहमद, सफाई प्रभारी मोहनलाल नागर व मईनुद्दीन खान को शामिल कर टीम गठित की गई। आयुक्त ने बताया कि अवैध निर्माण पर 18 फरवरी को सुबह छह बजे कार्रवाई होनी थी, लेकिन जेसीबी ऑपरेटर की तबियत बिगड़ गई। जिससे कार्रवाई स्थगित कर दी गई, अब गुरुवार को कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान अनुपस्थित टीम के सदस्यों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो