scriptशटर तोडकऱ किराने की दुकान डेढ़ लाख की नकदी व हजारों का माल पार | Shutter Breakwork Grocery Shop Hundreds of Cash and Thousands of Goods | Patrika News
करौली

शटर तोडकऱ किराने की दुकान डेढ़ लाख की नकदी व हजारों का माल पार

Shutter Breakwork Grocery Shop Hundreds of Cash and Thousands of Goods.Mahoo’s market closed till noon in protest.
-घटना के विरोध में दोपहर तक महू का बाजार बंद

करौलीJun 22, 2019 / 11:53 pm

Anil dattatrey

hindaun karauli news

शटर तोडकऱ किराने की दुकान डेढ़ लाख की नकदी व हजारों का माल पार

हिण्डौनसिटी.
समीप के कस्बे महू खास कस्बे में शुक्रवार रात चोर एक किराने की दुकान की शटर तोड़ कर डेढ़ लाख रुपए की नकदी व हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए। घटना के विरोध में शनिवार को कस्बे के बाजार बंद रखा दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर दोपहर तक व्यापारियों ने मीटिंग चली। बाद में पुलिस के दो दिन में चोरी हुए सामान की बरामदगी का आश्वासन पर दोपहर डेढ़ बजे बाजार खुले।

पीडि़त दुकानदार रविकुमार व संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि रोज की भांति शुक्रवार रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया। इस बीच रात में चोर दुकान की शटर तोड़ अंदर घुस गए। तथा गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपए पार कर लिए। साथ ही चोर दुकान में रखे 30 किलो बादाम, 25 किलो दाख, 20 किलो किशमिश, 5 किलो काजू, एक किलो पिस्ता, 5 किलो इलायची, दो पीपी देशी घी, 20 किलो चावल, 8 कर्टन पैक (डण्डा) सिगरेट व करीब 20 हजार रुपए की कीमत का सौन्दर्य प्रसाधन का सामान चुरा ले गए। शनिवार तडक़े चार बजे दुकान में चोरी होने की सूचना मिली। पीडि़त ने दुकान पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर व बाहर सामान बिखरा पड़ा हुआ था। सुबह घटना का पता चलने पर कस्बे के व्यापारी एकत्रित हो गए।
व्यापार मंडल महू ने विरोध में बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग को लेकर दुकानदारों ने बाजार में धरना प्रदर्शन किया। बाद में कल्याण पटवारी की बगीची में बैठक की। मौके पर पहुंचे महू चौकी प्रभारी बनवारी लाल ललित शर्मा एवं रघुवीर ने घटना की जानकारी ली। पुलिस द्वारा दो दिन में मामले का खुलासा कर माल बरामदगी का आश्वासन देने पर दुकानदार बाजार खोलने को रजामंद हुए। साथ ही दुकानदारों ने दो दिन में माल की बरामदगी नहीं होने पर सोमवार को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। बैठक में व्यापार मंडलके राम अवतार, केशव, राजेंद्र गर्ग, मुकेश गर्ग, राजकुमार, सुभाष, शिव, नारायण, भारद्वाज, अमित गर्ग, बलराम सोलंकी, मुकेश सोलंकी, पुरुषोत्तम जांगिड़, राजकुमार भारद्वाज आदि मौजूद रहे
दुकान में चौथी बार चोरी-
पीडि़त दुकानदार रविकुमार गर्ग ने बताया कि उसकी दुकान में चोरी की चौथी वारदात है। इससे पहले तीन बार हुए घटनाओं में न जो चोर पकड़े गए और न ही माल ही बरामद किया गया
बैरंग लौटे गांवों से आए खरीदार-
चोरी की घटना के विरोध में बाजार बंद होने से सुबह गांवों से खरीदारी के लिए आए ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद बाजार खुल गए। लेकिन दोपहर तक आए बाजार में खरीदारी नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने बताया कि महू गांव का बाजार क्षेत्र के सौ से अधिक गांव का हाट बाजार है।

Home / Karauli / शटर तोडकऱ किराने की दुकान डेढ़ लाख की नकदी व हजारों का माल पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो