करौली

क्रिकेट में सीकर बना सिरमौर

Sikar became the head of cricket.64th state level cricket tournament concludes64 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

करौलीSep 26, 2019 / 11:02 pm

Anil dattatrey

क्रिकेट में सीकर बना सिरमौर


हिण्डौनसिटी.गांव खेड़ा स्थित सौरभ एज्युकेशन कैम्पस में चल रही 64 वीं राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (17 वर्ष आयु वर्ग) में सीकर जिले की टीम विजेता रही है। गुरुवार को हुए फाइनल मैच में हनुमानगढ़ को पराजित कर सीकर प्रतियोगिता चैंपियन बना।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि कैंपस के निदेशक शिवकेश मीणा ने सीकर की टीम को ट्रॉफी सौंप कर पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता संयोजक मनीष पाठक ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवडा मीणा के तत्वावधान में प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीकर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए। 135 रन का लक्ष्य के लिए मैदान में उतरी हनुमानगढ़ की टीम 19 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई। सीकर ने फाइनल मैच 37 रन से जीत लिया।
अतिथियों ने विजेता सीकर व उपविजेता हनुमानगढ़ सहित प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे गंगानगर को शील्ड व स्मृति चिह्न दे पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियकांत बेनीवाल व वेदरत्न जैमनी ने किया। बाद में टीमों को कैंपस की ओर से सहभोज दिया गया।

Hindi News / Karauli / क्रिकेट में सीकर बना सिरमौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.