करौली

आईटीआई से निकलेंगे स्मार्ट सिटी के कारीगर

सपोटरा, नादौती में स्मार्ट सिटी की यूनिट स्वीकृतचार करोड़ का बजट मंजूर

करौलीJul 16, 2019 / 07:32 pm

vinod sharma

आईटीआई से निकलेंगे स्मार्ट सिटी के कारीगर

करौली. प्रदेश के डांग क्षेत्र में शुमार करौली जिले की सपोटरा व नादौती के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से (आईटीआई) से केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी के टेक्निशियन निकलेंगे। दोनों आईटीआई में ये यूनिट कौशल नियोजन एंव उद्यमिता विभाग ने अभी मंजूर की है। जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार की दशा में आगे बढऩे की संभावना बढ़ी है। इसके लिए विभाग ने चार करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया है। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने चुनिंदा आईटीआई केन्द्रों में महत्वपूर्ण यूनिट स्वीकृत की हैं। सपोटरा व नादौती की आईटीआई में तीन-तीन यूनिट के अलावा स्मार्ट सिटी के टेक्निशियन की यूनिट भी पहली बार स्वीकृत की है। एक यूनिट में ४० छात्र-छात्राओं को मापदण्डों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश इसी साल से शुरू करने की कवायद भी आईटीआई प्रबंधन ने शुरू कर दी है। स्मार्ट सिटी यूनिट के अलावा दुपहिया व तीन पहिया वाहनों के मैकेनिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर की यूनिट में पढ़ाई शुरू होगी।

स्मार्ट सिटी को मिलेगी गति
केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में देश के प्रमुख शहरों में स्मार्ट सिटी योजना मंजूर की थी, जिसमें प्रदेश की राजधानी जयपुर को शामिल किया था। शुरुआत में योजना संसाधन व दक्ष प्रशिक्षकों के अभाव में गति नहीं पकड़ पाई। अनेक स्थानों पर दक्ष टेक्निशियन तक नहीं मिल पाते। इस कारण स्मार्ट सिटी को गति देने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से स्मार्ट सिटी के टेक्निशियन बनाने का आदेश जारी किया है।

इनका दिया जाएगा प्रशिक्षण
कौशल नियोजन एंव उद्यमिता विभाग की गाइड लाइन के अनुसार स्मार्ट सिटी की यूनिट में छात्र-छात्राओं को स्ट्रीट लाइट, वैज्ञानिक तरीके से कचरा निस्तारण करने, स्मार्ट बगीचा, वाटर मैनेजमेंट सिस्टम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सोलर लाइट का प्रशिक्षण भी विद्यार्थी ले सकेंगे। जिससे आमजन सौर ऊर्जा से घरों में रोशनी कर सकेंगे। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए सपोटरा व नादौती में दो-दो करोड़ रुपए की लागत से भवन का निर्माण होगा।

यूनिट स्वीकृत,बजट मिला
सपोटरा व नादौती में स्मार्ट सिटी की यूनिट स्वीकृत हुई है। इनके लिए दो-दो करोड़ रुपए का बजट भी मिल गया है। जल्द ही भवन निर्माण की कवायद शुरू होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.