करौली

कश्मीर से आया दामाद का फोन तो उड गए होश, ससुर पहुंचा पुलिस थाने

– झांसे का शिकार हुआ ससुर और दामाद के खाते से निकल गए रुपए- हिण्डौन मेें एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले साढ़े 16 हजार-एसबीआई बैंक के पास स्थित एटीएम बूथ पर हुई घटना

करौलीFeb 28, 2021 / 10:51 am

Anil dattatrey

हिण्डौनसिटी. शहर में रुपए निकासी के लिए आए के जने के कश्मीर से आए फोन ने होश उड़ा दिए। अपने दामाद के फोन पर ही घबराया ग्रामीण रिश्तेदारों के साथ ले पुलिस थाने पहुुंच गया। पुलिस भी तत्परता दिखा मौके के लिए रवाना हो गई, लेकिन खाली हाथ लौट आई। मामला एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से रुपए निकलने का है। खास बात यह है कि झांसे का शिकार हुआ ससुर और दामाद के खाते से रुपए निकल गए।

पुलिस के अनुसार नदी का नंगला निवासी देवचंद जाटव का गांव खरैरी बागरैन निवासी दामाद नरेश जाटव कश्मीर में निजी कम्पनी में कार्य करता है। बेटी को रुपए पहुंचाने के लिए देवचंद जाटव दोपहर करीब एक बजे खरेरी बागरैन निवासी दामाद नरेश का एटीएम कार्ड लेकर स्टेशन रोड पर एसबीआई बैंक शाखा के समीप स्थित एटीएम पर रुपए निकालने पहुंचा। जहां एक बार कार्ड लगाने पर रुपए नहीं निकले, तो वहां पहले से मौजूद दो ठगों ने रुपए निकालने में उसकी मदद करने की बात कह कर एटीएम कार्ड ले लिया।
शातिर युवकों ने पलक झपकते ही कार्ड को बदल लिया और एटीएम में तकनीकी खामी का बहाना कर चले गए। कुछ देर बाद कश्मीर में रह रहे दामाद नरेश के मोबाइल पर साढ़े 16 हजार रुपए निकाले जाने का संदेश प्राप्त हुआ। जब नरेश ने ससुर को फोन कर रुपए निकालने के बारे में पूछा, तो देवचंद को ठगी का अहसास हुआ। बाद में एटीएम कार्ड को देखा तो वह किसी अन्य व्यक्ति का होना पाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Home / Karauli / कश्मीर से आया दामाद का फोन तो उड गए होश, ससुर पहुंचा पुलिस थाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.