scriptराजस्थान के कस्बे का बेटा बना छत्त्तीसगढ़ के इस रेल मण्डल का मुखिया | Son of the town of Rajasthan became the head of this railway division | Patrika News

राजस्थान के कस्बे का बेटा बना छत्त्तीसगढ़ के इस रेल मण्डल का मुखिया

locationकरौलीPublished: Nov 19, 2019 01:50:02 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Son of the town of Rajasthan became the head of this railway division of Chhattisgarh. IRTS Shyam Sundar Gupta made DRM of Raipur Circle.Resident of Sheetla Colony of Hindaun City.
आईआरटीएस श्याम सुन्दर गुप्ता को रायपुर मण्डल का बनाया डीआरएमहिण्डौनसिटी की शीतला कॉलोनी के हैं निवासी

दक्षिण पूर्व जोन के रायपुर रेल मण्डल का डीआरएम नियुक्त

राजस्थान के कस्बे का बेटा बना छत्त्तीसगढ़ के इस रेल मण्डल का मुखिया

हिण्डौनसिटी. शहर की शीतला कॉलोनी निवासी श्यामसुन्दर गुप्ता को रेलवे बोर्ड ने रेल मंत्रालय की स्वीकृति पर दक्षिण पूर्व जोन के रायपुर रेल मण्डल का डीआरएम नियुक्त किया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र रहे गुप्ता के डीआरएम बनने पर शहर वासियोंं ने हर्ष जताया है। करौली जिले से रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक(डीआरएम) बनने वाले पहले व्यक्ति हैं।

रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव एसके अग्रवाल की ओर से जारी पत्र केे अनुसार भारतीय रेलवे यातायात सेवा के वर्ष 1992 बैच के अधिकारी श्यामसुन्दर गुप्ता को सेंट्रल रेलवे से पदोन्नति दे डीआएम लगाया है। परिजन अजय गुप्ता ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई के बाद गुप्ता आईआईटी कानपुर से बीटैक कर सिविल सेवा परीक्षा से रेलवे अधिकारी चयनित हुए। श्याम सुन्दर रेलवे के विभिन्न जोन और मण्डल मुख्यालयों में बड़े पदों पर रह चुके हैं।
गुप्ता के छोटे भाई मुकेश गुप्ता मध्यप्रदेश शासन में वित्त सचिव हैं। वहीं छोटा भाई गैस ऑथरिटी ऑफ इंडिया में आधिकारी हैं। इधर स्टेशन अधीक्षक गजानंद गुप्ता ने बताया कि बतौर रेलवे अधिकारी गुप्ता का हिण्डौन में रेल सुविधाओं के इजाफे में योगदान रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो