scriptकोरोना से जंग के बीच मनी खास दीपावली, रोशनी से जगमग हुआ शहर | special Deepawali celebration between Corona to battle, city illuminat | Patrika News

कोरोना से जंग के बीच मनी खास दीपावली, रोशनी से जगमग हुआ शहर

locationकरौलीPublished: Apr 05, 2020 11:42:27 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

special Deepawali celebration between Corona to battle, city illuminated by lightप्रधानमंत्री की अपील पर हर घर में प्रज्वलित किए दीपक

कोरोना से जंग के बीच मनी खास दीपावली, रोशनी से जगमग हुआ शहर

कोरोना से जंग के बीच मनी खास दीपावली, रोशनी से जगमग हुआ शहर

हिण्डौनसिटी. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में एकजुटता दिखाने के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात नौ बजे दीया, मोमबत्ती प्रज्वजित कीं। वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहे लोगों में काफी उत्साह देखा गया। शहर में दीपावली जैसा माहौल हो गया। इस दौरान हुई आतिशबाजी से आसमां सतरंगी रोशनी से नहा उठा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रात ठीक 9 बजे घरों की बत्तियां बुझा कर छतों, बालकनी व बरामदों में निकल आए। घरों कीे चारदीवारी और मुण्डेरों पर दीपों की टिमटिमाती रोशनी से दीवाली जैसा दृश्य बन गया। या बच्चे और क्या बड़े सभी के अंदर एक अलग किस्म का उत्साह नजर आया। लोगों ने घरों की बत्तियां बंद कर बालनियों व दरवाजों पर दीपक व मोमत्तियां जलाई। बच्चों ने मोबाइल टॉर्च जलाई। लोग गो कोरोना के नारे लगाते हुए दिखे।देश को कोरोना से विजय दिलाने के लिए नौ मिनट के अनूठे दीपदान में बच्चे, युवा व वृद्ध तथा पुलिसकर्मी शामिल हुए। ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रेलवे ओवर ब्रिज पर दीप जलाए। वहीं अग्रसेन विहार कॉलोनी में गो बैक कोरोना की रंगोली बना कर मोमत्तियां जलाई गई। इस दौरान लोगों ने भारत माता का जयघोष किया। कई घरों में दीप दान के दौरान झालर घंटिया भी बजा कोरोना से जंग के लिए उत्साह दिखाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो