script

क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का हुआ समापन, विजेता व उपविजेता टीमें हुई पुरस्कृत

locationकरौलीPublished: Oct 23, 2021 11:16:15 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Sports competitions concluded, winning and runner-up teams were rewarded
65 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल,हॉकी व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता

क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का हुआ समापन, विजेता व उपविजेता टीमें हुई पुरस्कृत

क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का हुआ समापन, विजेता व उपविजेता टीमें हुई पुरस्कृत

सूरौठ . कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चल रही 65 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल,हॉकी व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समारोह में मुख्य अतिथि हिण्डौन नगर परिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जाटव व अध्यक्ष पूर्व प्रधान शिवराज मीणा ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान वेद प्रकाश शर्मा,अमर सिंह मीणा, विश्राम मीणा, रामप्रताप पाराशर विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम में सभापति ने कहा कि खिलाडिय़ों को आपसी भाईचारे से मैच खेलना चाहिए एवं हार से निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि अभ्यास जारी रख जीत हासिल करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र मीणा एवं शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र राजावत ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता 19 वर्ष आयु वर्ग में राउमावि खीपकापुरा प्रथम, राउमावि सूरौठ द्वितीय रहा। वहीं फुटबॉल 17 वर्ष आयु वर्ग में राउमावि मुकुंदपुरा प्रथम एवं राउमावि द्वितीय स्थान पर रहा। हॉकी 19 वर्ष आयु वर्ग में राउमावि सूरौठ प्रथम, विवेकानंद उमावि सूरौठ द्वितीय रहा। वहीं हॉकी 17 वर्षीय में राउमावि सूरौठ प्रथम व विवेकानंद उमावि द्वितीय स्थान पर रहा।
इसी प्रकार जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के 19 वर्षीय वर्ग में राउमावि जगर प्रथम स्थान पर एवं राउमावि सूरौठ द्वितीय स्थान तथा 17 वर्षीय वर्ग राउमावि सूरौठ प्रथम व राउमावि नागल दुर्गसी की टीम द्वितीय रही। समापन समारोह में प्रमोद तिवारी, पुरुषोत्तम बंसीवाल, उपसरपंच श्याम सुंदर सैनी सहित गणमान्य में लोग मौजूद रहे

ट्रेंडिंग वीडियो