scriptStarted business by getting vegetables from outside mandis | बाहर की मंडियों से सब्जियां मंगवा कर शुरू किया कारोबार | Patrika News

बाहर की मंडियों से सब्जियां मंगवा कर शुरू किया कारोबार

locationकरौलीPublished: Nov 12, 2022 10:37:34 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Started business by getting vegetables from outside mandis
तीन दिन बाद सब्जी मंडी में खुली खुदरा दुकानें

बाहर की मंडियों से सब्जियां मंगवा कर शुरू किया कारोबार
बाहर की मंडियों से सब्जियां मंगवा कर शुरू किया कारोबार

हिण्डौनसिटी. गोपाल सब्जी मंडी में थोक आढतियों से चल रहे लेेने-देन के विवाद के बीच खुदरा दुकानदारों ने शनिवार को बाहर से सब्जियां मंगवा कर कारोबार शुरू कर दिया। तीन दिन बाद सब्जी मंडी में फुटकर दुकानें खुलने से लोगों को राहत मिली है। वहीं थोक विक्रेताओं ने बची सब्जियों को खपाने के लिए आढ़त के बाद खुदरा बिकवाली शुरू कर दी।
मंडी में खुदरा विके्रताओं में लेनदेन का विवाद के चलते स्थानीय आढतियों से सब्जियां नहीं खरीदी। उन्होंने अलवर, महवा व करौली सहित दूसरे शहरों की मंडियों से सब्जियां मंगवा ठप पड़े कारोबार को शुरू किया। मंडी में 70 से अधिक खुदरा दुकानदारों ने बाहर से सब्जियां मंगगवाई। वहीं 25 से अधिक आढ़तियों से गांवों के रिटेलर और ठेला संचालकों को सब्जियों की आपूर्ति दी। खुदरा दुकानें खुलने से सुबह से दैनिक खरीदारों की आवक शुरू होने से मंडी में चहलपहल बढ़ गई।
आढ़तियों को सब्जियां खपाने की चिंता-
खुदरा दुकानदारों द्वारा सब्जियां नहीं खरीदने से थोक विके्रताओं को बड़ी तादात में आ रही सब्जियों को खपाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। आढ़त के बाद रिटेल दुकानदारी शुरू कर दी। गौरतलब है कि मंडी में इन दिनों आगरा, किरावली ,शमशाबाद चौमु, जयपुर, कोटपुतली, सवाई माधोपुर, अलवर, खैरथल से सब्जियों की आवक हो रही है। ऐसे में स्थानीय खुदरा दुकानदारों के टूटने से थोक विके्रताओं को खास तौर पर सब्जियों को खपाने की चिंता सताने लगी है। मंडी में इन दिनों 500 कैरेट टमाटर,250 बोरी आलू की आवक हो रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.