scriptशहादत के 59 साल बाद शहीद हटीलाराम की प्रतिमा हुई स्थापित | Statue of martyr Hatilaram installed after 59 years of martyrdom | Patrika News

शहादत के 59 साल बाद शहीद हटीलाराम की प्रतिमा हुई स्थापित

locationकरौलीPublished: Sep 16, 2021 12:04:38 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Statue of martyr Hatilaram installed after 59 years of martyrdom
-1962 चीन से युद्ध में हुए थे शहीद
-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया प्रतिमा का अनावरण

शहादत के 59 साल बाद शहीद हटीलाराम की प्रतिमा हुई स्थापित

शहादत के 59 साल बाद शहीद हटीलाराम की प्रतिमा हुई स्थापित



पटोंदा./हिण्डौनसिटी.
चीन से हुए युद्ध में शहीद हुए हटीला राम गुर्जर की प्रतिमा शहादत के 59 साल बाद बुधवार को स्थापित हुई। गांव कांदरोली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व अन्य अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान महौल भारत माता की जय व शहीद हटीलाराम अमर रहे के घोषों से गुंजायमान हो गया। हटीलाराम वर्ष 1962 में शहीद हुए थे।

प्रतिमा अनावरण समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर शहीदों का हमें सम्मान करना चाहिए। हटीला राम चीन से युद्ध के दौरान देश के लिए बलिदान हो अमर हो गए। कार्यक्रम में पूनिया व अन्य नेताओं ने शहीद की वीरांगना पत्नी रामपति देवी का सम्मान किया। इस दौरान हिण्डौन की पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, गंगापुरसिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर विधायक गंगापुर सिटी, हेम सिंह भड़ाना, सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम, पूर्व संसदीय सचिव जीतेंद्र गोठवाल, धर्मा डागुर, अशोक धबाई, महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
अतिथियों ने शहीद के परिजन हंसराज, सागरसिंह, रज्जो, देवेंद्र, शिव करण सिंह आदि से कुशलक्षेम जानी। समारोह में पटोंदा, सनेट, दानालपुर, श्रीमहावीरजी, कजानीपुर, भालपूर, सहित दर्जनों गांवों के लोग मौजूद थे।

पटोंदा में किया पूनिया का स्वागत

पटोंदा.
कस्बे में बुधवार शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव का स्वागत किया।
कांदरौली जाने के दौरान पूनिया कुछ देर के लिए पटोंदा गांव में रुके थे। कार्यकर्ताओं ने माला-साफा पहना की उनका स्वागत किया। अल्प समय के ठहराव में प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संगठन को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, चन्द्र भान, जय सिंह, ओमप्रकाश जाट, छगन चौधरी, मुन्ना ठाकुर आदि कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष सहित पूर्व विधायक का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
शहादत के 59 साल बाद शहीद हटीलाराम की प्रतिमा हुई स्थापित
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो