करौली

राजस्थान का यह शहर गंदगी से बेहाल,महामारी फैलने की आशंका

करौली. नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों की (Strike in Karauli) हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रहने से शहर में गंदगी का आलम बढ़ता जा रहा है। इस कारण लोग महामारी फैलने को लेकर आशंकित है। इस स्थिति में नाराज लोगों का गुस्सा भी फूटने लगा है।

करौलीNov 17, 2019 / 08:35 pm

vinod sharma

राजस्थान का यह शहर गंदगी से बेहाल,महामारी फैलने की आशंका

करौली. नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों की (Strike in Karauli) हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रहने से शहर में गंदगी का आलम बढ़ता जा रहा है। इस कारण लोग महामारी फैलने को लेकर आशंकित है। इस स्थिति में नाराज लोगों का गुस्सा भी फूटने लगा है।
लोगों ने रविवार को पुरानी सब्जी मंडी में नगरपरिषद व जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ नारे भी लगाए। उल्लेखनीय है कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी और ठेके के सफाईकर्मियों के बिलों को प्रमाणित करने के मामले में नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर व स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमार सैनी के बीच हुए विवाद से क्षुब्ध हुए परिषद के अन्य कार्मिक आंदोलन की राह पर हैं।
प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त से बातचीत की लेकिन बजट के अभाव से वेतन भुगतान में उन्होंने असमर्थता जताई। हालांकि प्रशासन ने बजट के लिए सरकार से विशेष आग्रह किया है। इधर आयुक्त ने एक अपील जारी करके कार्मिकों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है। इसमें जल्दी बजट आने पर भुगतान कर देने का भरोसा भी दिलाया गया है।
इधर शहर में पांच दिन से सफाई व्यवस्था ठप होने से गंदगी का उठाव भी नहीं हो रहा है। अस्पताल सहित शहर की कॉलोनियों, बाजार, गली-मोहल्लों में गंदगी फैली नजर आ रही है। पुरानी व नई सब्जी मंडी, अस्पताल रोड, मुख्य बाजार, अनाज मंडी में भारी मात्रा में कचरा जमा हो रहा है। इस कचरे के बीच से गुजरना मजबूरी बनी है। इस हालत में दुकानदार तथा आमजन परेशान हुए हैं।

हड़ताल से उकताए लोग
सफाई व्यवस्था ठप होने से नाराज लोग पुरानी सब्जी मंडी में एकत्र हुए, जहां पर नगरपरिषद प्रबंधन व जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगा लगाकर बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर विरोध जताया। नगरपरिषद के सेवानिवृत्त अधिकारी केदार प्रसाद हैड ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल से जन-जीवन बेहाल होने लगा है। व्यवसायी रिद्धीचंद बंसल ने कहा कि हड़ताल से आमजन को बीमारी की आशंका है। माइनिंग एसोशिएशन के पदाधिकारी पूरण प्रताप चतुर्वेदी ने सवाल किया कि कर्मचारियों की हड़ताल से आमजन परेशान क्यों हो। नगरपरिषद प्रबंधन को वैकल्पिक प्रबंध करने चाहिए। डॉ. रमन लवानिया ने सफाई तुरंत कराने का आग्रह अधिकारियों से किया। युवक भल्लूसिंह गुर्जर, शाकिर खान, मुकेश गुप्ता आदि ने कहा कि अधिकारियों की अनदेखी से शहर में बीमारी फैलने की आशंका है।
बाजार बंद का प्रयास रहा बेअसर
करौली. सभापति की गिरफ्तारी के लिए उनके आवास पर पुलिस के पहुंचने और राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई की आशंका के विरोध में रविवार को सुबह बाजार बंद कराने का किया गया प्रयास बेअसर रहा। कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षदों ने सभापति की पत्नी सौम्या के साथ फूटाकोट, सदर बाजार, अनाज मंडी, रेडिमेड वस्त्र व्यापार, भूडारा बाजार, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार में जाकर आधे दिन के लिए बाजार बंद करने का आग्रह किया लेकिन दुकानें रोजाना की तरह ही खुलीं।
जिला परिषद सदस्य डॉ. सौम्या ने बताया कि बाजार संाकेतिक रूप से बंद कराया गया है। इस दौरान भाजपा के करौली शहर मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, पार्षद पंकज लवानिया, पार्षद अर्चनी सेठी आदि शामिल थे।

Home / Karauli / राजस्थान का यह शहर गंदगी से बेहाल,महामारी फैलने की आशंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.