करौली

करौली जिले में विज्ञान- वाणिज्य में छात्राओं का फिर दबदबा

Students in science-commerce in Karauli district again again

करौलीMay 15, 2019 / 05:48 pm

vinod sharma

करौली जिले में विज्ञान- वाणिज्य में छात्राओं का फिर दबदबा


कायम,पिछले वर्ष से और बेहतर हुआ परिणाम
१२ वीं कक्षा का परिणाम घोषित
करौली. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को घोषित परीक्षा परिणाम में करौली जिले में वाणिज्य व विज्ञान संकाय में छात्राओं ने अपना दबदबा कायम किया है। जिले का परिणाम पिछले वर्षके मुकाबले में बेहतर भी हुआ है। पिछले वर्ष विज्ञान संकाय का जिले का परिणाम ८६.३ प्रतिशत रहा था जो इस बार बढ़कर ९४.६५ प्रतिशत हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वीरसिंह बेनीवाल ने बताया कि जिले में विज्ञान संकाय का परिणाम ९४.६५ प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि ५०८२ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। ४०१५ छात्र व १०६७ छात्राएं परीक्षा में बैठे। छात्रों का परिणाम ९४.२२ व छात्राओं का ९६.२५ प्रतिशत रहा है।
उल्लेखनीय है पिछले वर्ष यह परिणाम ८६.३ प्रतिशत रहा था। बीते वर्ष छात्राओं का परिणाम ८७.९८ तथा छात्रों का ८५.५५ प्रतिशत रहा था।
वाणिज्य में भी छात्राएं हावी
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य १३६ छात्राएं परीक्षा में बैठे थे। कुल परिणाम ८५.९६प्रतिशत रहा है। जिसमें से ९४.२९ प्रतिशत छात्राएं व ८३.८२ प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

Home / Karauli / करौली जिले में विज्ञान- वाणिज्य में छात्राओं का फिर दबदबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.