मंडरायल के समीपवर्ती दरगवा पंचायत मुख्यालय का उप स्वास्थ्य केन्द्र केवल नाम के लिए संचालित है। सुविधाओं के अभाव में जर्जर भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
कांग्रेस सेवा दल के कमल मीना सहित ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से भवन की मरम्मत की मांग की जा रही है । भवन में बैठने और उपचार के लिए पर्याप्त फर्नीचर भी नहीं है। कुर्सियों का भी अभाव है। दरवाजे खिड़की टूटी हुई है। बरामदे में फर्श नहीं होने से बारिश के दिनों में छत्त से पानी टपकने के कारण कीचड़ हो जाता है। इतना ही नहीं कमरों में दरवाजे टूटे होने से आवारा जानवर घुस जाते हैं। स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम चिंता मीना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ऋषिकेश मीना कार्यरत है। पिछले दिनों सीएचओ पद पर ऋषिकेश मीना की नियुक्ति के बाद केंद्र के एक कमरे में दरवाजा लगा है। बिजली कनेक्शन के अभाव में कूलर बंद है। और तो और पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। कार्मिक अपने घरों से पानी लाते हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केन्द्र की दशा सुधारने की मांग की है।