इससे खऱीफ कि फसलों की बुवाई शुरू हो सकेगी। बारिश के बाद तापमान में एक साथ गिरावट हुई है औ मौसम खुशनुमा हुआ है। बीते तीन माह से गर्मी झेल रहे लोगों को बारिश से काफी राहत मिलीं है। साथ ही खरीफ की फसल में होने वाली बाजरा ,तिलहन आदि की बुवाई कल से शुरू हो सकेगी।
मौसम में शुक्रवार से ही बदलाव दिखाई दिया। ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट रही और मौसम में ठंडक रही। आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से रुक रुक कर बारिश का दौर शुरू हुआ था। दोपहर बाद इलाके में झमाझम बारिश हुई और शाम तक वर्षा का दौर जारी रहा। बारिश के बाद लोगों ने घरों से बाहर निकलकर सुहाने मौसम का लुत्फ उठाया।