scriptसूरौठ और सवाईमाधोपुर ने जीता सेमीफाइनल, कल होगा फाइनल क्रिकेट मैच | Surath and Sawai Madhopur won the semi-final, the final cricket match | Patrika News

सूरौठ और सवाईमाधोपुर ने जीता सेमीफाइनल, कल होगा फाइनल क्रिकेट मैच

locationकरौलीPublished: Nov 29, 2021 12:10:00 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Surath and Sawai Madhopur won the semi-final, the final cricket match will be held tomorrow
कोटा विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता

सूरौठ और सवाईमाधोपुर ने जीता सेमीफाइनल, कल होगा फाइनल क्रिकेट मैच

हिण्डौनसिटी. कोटा विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जीत पर हर्ष जताते सूरौठ के खिलाड़ी।

हिण्डौनसिटी. गांव खेड़ा स्थित सौरभ एजुकेशन कैंपस में चल रही कोटा विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ और राजकीय महाविद्यालय सवाईमाधोपुर की टीम फाइनल में पहुंच गई हैं।

प्रतियोगिता संचालन सचिव प्रियकांत बेनीवाल व आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि गत 25 नवम्बर से चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को पुरुष वर्ग के दो सेमी फाइनल मैच खेले गए।
पहला सेमीफाइनल मैच विजय सिंह पथिक महाविद्यालय श्रीमहावीरजी व राजकीय महाविद्यालय सवाईमाधोपुर के बीच हुआ। श्रीमहावीरजी की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 82 रन कर स्कोर बनाया। जवाब में सवाईमाधोपुर 12 ओवर और 2 गेंद में ही 83 रन का लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से विजयी रही। बल्लेबाज योगेश की नाबाद 20 रन की पारी खेली।
दूसरा सेमी फाइनल मैच आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ व राजकीय महाविद्यालय गंगापुरसिटी के बीच हुआ। सूरौठ टीम के कप्तान रक्षित चतुर्वेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान रक्षित चतुर्वेदी ने तीन चौकों और एक 6th सहित 26 रन व रोहितास के 32 रन की बड़ी पारी खेल 120 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मैदान में उतारी गंगापुरसिटी की टीम को सूरौठ की टीम ने सघन क्षेत्र रक्षण कर 89 रन पर ही समेट दिया। आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ की टीम गंगापुर को 31 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई।
फाइनल में प्रवेश करने सूरौठ व सवाईमाधोपुर की टीम केे खिलाडिय़ों ने मैदान में जश्न मनाया। इस दौरान ही आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक ओजस शर्मा ने टीम को शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व राजस्थान देहली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन कृपाल मीणा व सचिव महेश बेनीवाल, पर्यवेक्षक अरमान मलिक, कोटा विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक आशीष यादव ने मैदान में पहुंच खिलाडियों से परिचय मैचों की शुरूआत कराई। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा, महेंद्र शर्मा, नरेंद्र बाबा, तेज सिंह, ,गब्बर सिंह, राजू लाल, ओमप्रकाश, रविकांत बेनीवाल, भगत सिंह बेनीवाल, देवेंद्र शर्मा, अटल भारद्वाज, अनिल भारद्वाज, प्रशांत गुप्ता, हेमराज मीणा, हेमराज जगरवाल, विक्रम सिंह ने सेमीफाइनल मैच कराए।

महिला वर्ग के क्रिकेट मैच आज
आयोजन समिति के सचिव प्रियकांत बेनीवाल ने बताया कि अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में महिला वर्ग के क्रिकेट मैच सोमवार को होंगे।
प्रतियोगिता में राजकीय कन्या महाविद्यालय कला वर्ग कोटा , सौरभ शिक्षक प्रशिक्षण कन्या महाविद्यालय खेड़ा, क्रिएटिव कन्या महाविद्यालय गंगापुरसिटी, राजकीय कन्या वाणिज्य महाविद्यालय कोटा के मध्य मैच होंगे।
पुरुष वर्ग का फाइनल मैच कल-
शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा ने बताया कि पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला मंगलवार को सौरव एजुकेशन कैंपस के खेल मैदान खेला जाएगा। इसके बाद ही समापन समारोह आयोजित होगा। जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान चयनित श्रेष्ठ खिलाडिय़ों का चयन कर विश्वविद्यालय की टीम का गठन किया जाएगा। जिन्हें कोटा विश्वविद्यालय द्वारा अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो