scriptस्वर्णिम भारत महाअभियान : देश की फिजां बदलने की ली शपथ | swarnim bharat mahabhiyan: Pledge to change the country's spirit | Patrika News

स्वर्णिम भारत महाअभियान : देश की फिजां बदलने की ली शपथ

locationकरौलीPublished: Feb 15, 2020 06:06:10 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

swarnim bharat mahabhiyan: Pledge to change the country’s spirit
swarnim bharat mahabhiyanउपखण्ड स्तरीय समारोह में एसडीओ ने दिलाई शपथस्वर्णिम भारत महाअभियान

स्वर्णिम भारत महाअभियान : देश की फिजां बदलने की ली शपथ

स्वर्णिम भारत महाअभियान : देश की फिजां बदलने की ली शपथ


हिण्डौनसिटी. गणतंत्र दिवस की 70 वी वर्ष गांठ पर हुए उपखण्ड स्तरीय समारोह में शहर के लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष स्वर्णिम भारत बनाने के लिए एक वर्ष में 70 घंटे राष्ट्र के नाम समर्पित करने का सकल्प लिया। हिण्डौन क्षेत्र में उपखण्ड स्तरीय समारोह में एसडीओ सुरेश यादव ने राजस्थान पत्रिका के महाअभियान के तहत बच्चों सहित आमजन को शपथ दिलाई। लोगों ने संविधान की पालना करते हुए गांव शहर के स्वच्छ बनाने तथा पॉलीथिन प्रयोग नहीं करने की शपथ ली।
एसडीओ ने लोगों को भारतीय संविधान में पूरी निष्ठा व आस्था रखने, संविधान के कर्तव्यों और अधिकारों का विधि के अनुसार पालन करने तथा गांव कस्बे व शहर को स्वच्छ बनाने तथा पॉलीथिन मुक्ति के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ दिलाई। मुख्य समारोह नगर परिषद सभापति अरविंद जैन, उपसभापति नफीस अहमद, पुलिस उपाधीक्षक श्योराज मल मीणा, तहसीलदार रामकरण मीणा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

-आइए लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ-

* मैं अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा / करूंगी।
*मैं अपने देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूंगा /रखूंगी ।

*मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करुंगा / करूंगी ।

*मैं जाति और धर्म के ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूंगा/ रखूंगी।
* मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूं/ करती हूं।

* मैं अपने गांव /शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करुंगा/ करूंगी।
जय हिंद।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो