scriptसम्मान से बढ़ता प्रतिभाओं का मनोबल | Talent morale increases with respect | Patrika News

सम्मान से बढ़ता प्रतिभाओं का मनोबल

locationकरौलीPublished: Oct 10, 2019 11:14:45 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Talent morale increases with respect.All India Jangid Brahmin Mahasabha honors ceremony-अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का सम्मान समारोह

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का सम्मान समारोह

सम्मान से बढ़ता प्रतिभाओं का मनोबल


हिण्डौनसिटी. अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा करौली की ओर से करोली रोड स्थित गणेशम रिसोर्ट में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा और ज्ञान से बड़ा कोई धन नहीं हैं। समाज में शिक्षागत ढांचे को मजबूत करने के लिए छात्र-छात्राओं को सामाजिक मंचों पर सम्मानित करना जरूरी है। इससे प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता है। आगे चलकर यही युवा परिवार से लेकर देश की तरक्की में सहायक सिद्ध होते हैं।

मां सरस्वती व विश्वकर्मा भगवान की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलन से शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राम्हण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष लखनलाल शर्मा व अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांतिप्रसाद टाईगर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भगवानसहाय शर्मा, जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश जांगिड़ ने 10वीं व 12वीं कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली 75 प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले आयोजन समिति सदस्यों ने अतिथियों का साफा, माला पहना कर अभिनंदन किया।
जिलाध्ध्यक्ष वेदप्रकाश व हैदराबाद के उद्योगपति सियाराम परीता ने महासभा के लिए 51-51 हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की। इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आरसी शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम जांगिड़, बीसी शर्मा, राकेश जांगिड़, राज जांगिड़, जिला महामंत्री बाबूलाल जांगिड़, मूलचंद भारतीय, कमलेंश जांगिड़, हरिचरण शर्मा ने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो