scriptशिक्षिकाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर | Teachers will learn self defense tricks | Patrika News

शिक्षिकाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर

locationकरौलीPublished: Dec 15, 2019 10:59:47 pm

Submitted by:

Surendra

Teachers will learn self defense tricksदस दिवसीय गैर आवासीय शिविर शुरू

दस दिवसीय गैर आवासीय शिविर शुरू

शिक्षिकाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर,शिक्षिकाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर,शिक्षिकाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर

हिण्डौनसिटी. मोहन नगर स्थित एक निजी मैरिज पैलेस में रविवार को दस दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा तकनीकों एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण रविवार को प्रारंभ हुआ। इसमें ब्लाक क्षेत्र के राजकीय उ‘च माध्यमिक विद्यालय,राजकीय माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उ‘च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं को अत्मरक्षा के गुरों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर प्रभारी दयाल सिंह सोलंकी ने बताया कि सीबीईओ कैलाश चंद मीना की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सीमेट के रा’य विभागाध्यक्ष वीरसिंह बेनीवाल व विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता रहे। प्रशिक्षण में हिण्डौन ब्लॉक के 55 राजकीय उ‘च माध्यमिक विद्यालय , 15 राजकीय माध्यमिक विद्यालय , 89 राजकीय उ‘च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षिका व शिक्षक दस दिन तक आत्मरक्षा के गुर सीखेंगे।
शिविर प्रभारी ने बताया प्रशिक्षण के बाद विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा तकनीकों एवं मार्शल आर्ट के गुर सिखाएंगे। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति गोपाल सिंह गुर्जर और शिविर सह प्रभारी मुन्ना लाल शर्मा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो