scriptमंदिरों में अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़े लोग | Thakur Maharaj y Balaji Maharaj de Prasadi fueron inducidos. | Patrika News

मंदिरों में अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़े लोग

locationकरौलीPublished: Nov 10, 2018 11:43:29 am

Submitted by:

Jitendra

टोडाभीम. मेहंदीपुर बालाजी में गोवर्धन पूजा के दिन महंत किशोरपुरी महाराज के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।इस मौके पर कड़ी-बाजरे-पुए, सब्जी, बर्फी की प्रसादी भक्तों को पंगत में बिठाकर खिलाई गई। प्रसादी का ठाकुर महाराज एवं बालाजी महाराज को भोग लगाया गया।

karauli

मंदिरों में अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़े लोग

मंदिरों में अन्नकूट प्रसादी पाने उमड़े लोग
टोडाभीम. मेहंदीपुर बालाजी में गोवर्धन पूजा के दिन महंत किशोरपुरी महाराज के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।इस मौके पर कड़ी-बाजरे-पुए, सब्जी, बर्फी की प्रसादी भक्तों को पंगत में बिठाकर खिलाई गई। प्रसादी का ठाकुर महाराज एवं बालाजी महाराज को भोग लगाया गया।
बालघाट. उपखंड क्षेत्र के मोरड़ा गांव में सर्व समाज की ओर से सीताराम मंदिर में अन्नकूट का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई। श्रद्धालुओं को पंगत में प्रसादी खिलाई।
गुढाचन्द्रजी. कस्बे के आराध्य देव श्री दाऊजी महाराज व पचमेड़ी धाम, झरण्डा चौराहा स्थित सीताराम जी मंदिर, ढहरिया में नृसिंह मंदिर पर गुरुवार को अन्नकूट हुआ। जिसमें अनेक लोगों ने पंगत में प्रसादी पाई।
हनुमान मंदिर पर अन्नकूट आज
करौली. विवेक विहार भक्त मंडल की ओर से शनिवार को यहां स्टेडियम के पास स्थित विवेक विहार के हनुमान मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पांच बजे बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंगत पर बैठ प्रसादी ग्रहण करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो