scriptगांव में प्रशासन ने लगाया शिविर, अधिकारियों ने  किए ग्रामीणों के कार्य, घूंघट में रही सरंपच | The administration set up a camp in the village, the officials did the | Patrika News

गांव में प्रशासन ने लगाया शिविर, अधिकारियों ने  किए ग्रामीणों के कार्य, घूंघट में रही सरंपच

locationकरौलीPublished: Oct 27, 2021 12:00:15 am

Submitted by:

Anil dattatrey

The administration set up a camp in the village, the officials did the work of the villagers, the sarpanch remained in the veil
इरनिया में प्रशासन गांव के संग अभियान का शिविर आयोजित शिविर

गांव में प्रशासन ने लगाया शिविर, अधिकारियों ने  किए ग्रामीणों के कार्य, घूंघट में रही सरंपच

गांव में प्रशासन ने लगाया शिविर, अधिकारियों ने  किए ग्रामीणों के कार्य, घूंघट में रही सरंपच

पटोंदा
समीप की ग्राम पंचायत इरनिया के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मंगलवार को प्रशासन गांव के संग शिविर लगा। सरपंच रेखा जाटव की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 22 विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने मौके पर ग्रामीणों ने समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान शिविर प्रभारी हिम्मत सिंह ने लभार्थी ग्रामीणों को स्वीकृति पत्र व प्रमाण-पत्रों का वितरण किया। शिविर में सरपंच घूंघट में बैठी रही। अधिकारियों के बीच बैठ सरपंच रेखा जाटव ने घंूघट की ओर से ही शिविर में संबंधित कार्य किए।

विकास अधिकारी ज्ञानसिंह ने बताया कि शिविर में 17 आवेदकों को आवासीय पट्टे, 23 को आवेदकों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 23 आवेदकों की पेंशन पत्रावली व 8 आवेदकों को नवीन आवास स्वीकृत किए गए। साथ ही 3 जनों को जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभाविंत कर 57 नवीन जॉबकार्ड, पीएम सुरक्षा बीमा योजना के 245 आवेदन जारी किए गए। इस दौरान 8 नवीन शौचालय स्वीकृति, 186 नामांकरण खोले गए व 153 खातों में शुद्धिकरण किया गया। शिविर में विकास तहसीलदार महावीर प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी दिनेश चन्द शर्मा व प्रमोद पाठक, ग्रामविकास अधिकारी अशोक सिंह, माधो सिंह, चंदन सिंह,, दीपक जैन, ग्राम डॉ. बलराम मीना सहित चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा, आयुर्वेद, सिंचाई विभाग, कृषि अधिकारी तेजभान सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
ग्रामीणों ने ठेकेदार की शिकायत

इरनिया के राउमा विद्यालय में रमसा के तहत चल रहे 6 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण कार्य करने की शिकायत की। ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी को बताया कि संवेदक द्वारा भवन निर्माण में सीमेंट, बजरी, ईंट, लोहे के सरिया आदि का गुणवत्ता पूर्ण उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिससे स्कूल के कमरों के जल्द ही क्षतिग्रस्त होने आशंका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो