scriptहरयाळो राजस्थान के तहत करौली के कन्या महाविद्यालय का परिसर होगा हरा-भरा, लोगों ने लिया संकल्प, जिला कलक्टर ने भी किया पौधारोपण | The Collector asked people to handle the trees regularly. | Patrika News

हरयाळो राजस्थान के तहत करौली के कन्या महाविद्यालय का परिसर होगा हरा-भरा, लोगों ने लिया संकल्प, जिला कलक्टर ने भी किया पौधारोपण

locationकरौलीPublished: Aug 05, 2018 10:08:56 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news karauli

The Collector asked people to handle the trees regularly.

हरयाळो राजस्थान के तहत करौली के कन्या महाविद्यालय का परिसर होगा हरा-भरा, लोगों ने लिया संकल्प, जिला कलक्टर ने भी किया पौधारोपण

करौली. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को करौली के राजकीय महाविद्यालय में जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण किया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर को हरा-भरा करने का संकल्प छात्र-छात्राओं तथा शहर के प्रमुख लोगों ने लिया। जिला कलक्टर व महाविद्यालय के प्राचार्य ऋषिराज ने महाविद्यालय के दरवाजे के सामने पौधारोपण किया। कलक्टर ने लोगों से पेड़ों की नियमित रूप से सारसंभाल करने को कहा। इसके बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष माइनिंग एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष मदनमोहन उर्फ पप्पू पचौरी, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य सर्वेश गुप्ता, चैनपुर आयुर्वेद अस्पताल के चिकित्सक रमन स्वरूप लवानिया , सहायक प्रोफेसर प्रीतम सिंह मीना,सीए नीतेश गोयनका, भाजपा नेता देवेन्द्र चतुर्वेदी, विजय ठेकेदार ने पौधारोपण किया। राजकीय बालिका महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर मुनेश मीना ने बताया कि १०१ पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि पौधों को जीवत रख परिसर को हरा-भरा किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो