scriptThe condition of markets worsened due to chaos in the festive season, | त्योहारी सीजन में अव्यवस्था से बिगड़ी बाजारों की सूरत, लोगों को आवागमन में परेशानी | Patrika News

त्योहारी सीजन में अव्यवस्था से बिगड़ी बाजारों की सूरत, लोगों को आवागमन में परेशानी

locationकरौलीPublished: Oct 29, 2023 11:54:21 am

Submitted by:

Jitendra Sharma

त्योहार के सीजन में उमड़ रही भीड़ करौली. दीपावली त्योहार के सीजन में बाजार में भीड़ उमड़ रही है। लेकिन शहर में जगह-जगह अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिम्मेदार विभाग अभी कार्रवाई के लिए सक्रिय नहीं हुआ है। आम रास्तों, चौराहों सहित छोटी-छोटी गलियों में भी अतिक्रमण ने पांव पसार लिया है। त्योहार का सीजन में अतिक्रमण और अधिक हो गया है। अतिक्रमण में वाहनों के फंसने से दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बेतरतीब

त्योहारी सीजन में अव्यवस्था से बिगड़ी बाजारों की सूरत, लोगों को आवागमन में परेशानी
त्योहारी सीजन में अव्यवस्था से बिगड़ी बाजारों की सूरत, लोगों को आवागमन में परेशानी
त्योहारी सीजन में अव्यवस्था से बिगड़ी बाजारों की सूरत, लोगों को आवागमन में परेशानी त्योहार के सीजन में उमड़ रही भीड़ करौली. दीपावली त्योहार के सीजन में बाजार में भीड़ उमड़ रही है। लेकिन शहर में जगह-जगह अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिम्मेदार विभाग अभी कार्रवाई के लिए सक्रिय नहीं हुआ है। आम रास्तों, चौराहों सहित छोटी-छोटी गलियों में भी अतिक्रमण ने पांव पसार लिया है। त्योहार का सीजन में अतिक्रमण और अधिक हो गया है। अतिक्रमण में वाहनों के फंसने से दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बेतरतीब वाहन बने कोढ़ में खाज शहर के बाजारों में अव्यवस्था से आवागमन दुश्वार हो गया है। नवरात्र से ही बाजार में भारी भीड़ चल रही है। लेकिन अतिक्रमण के कारण सड़कों की हालत ऐसी हो गई है कि कोई वाहन फंस जाए तो जाम के कारण पीछे लंबी कतार लग जाती है। लोग जल्दी से पैदल भी नहीं निकल पाते। टे्रफिक क्लीयर करने में पसीने आ जाते हैं। बाजारों में इस समय बेतरतीब खड़े रहने वाली मोटरसाइकिलों से भारी अव्यवस्था हो रही है। हर दुकान, गली, चौराहें पर मोटरसाइकिलें इस कदर खड़ी रहती है कि मानो वह जगह पार्किंग हो। जिससे जाम लगता रहता है। बेतरतीब वाहन कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। दुकानों के आगे बैंच व सामान ने रोक रखी राह त्योहार के चलते बाजार में खरीदारी बढऩे के साथ ही कई दुकानदारों ने दुकानों के काफी आगे तक बैंच आदि लगाकर सामान रख रखा है। जिससे अतिक्रमण हो रहा है। लोगों को निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। कोई वाहन फंस जाए तो बहुत मुश्किल हो जाती है। शहर के अधिकतर रास्तों पर यही हाल है। दीपावली का त्योहार 'यों-'यों नजदीक आएगा बाजार में भीड़ और बढ़ेेगी। वीआईपी के लिए रहते अलर्ट, आमजन की समस्या दरकिनार शहर के रास्तों से जब कोई वीआईपी गुजरता है तो उसके लिए रास्ता क्लीयर कराने के पुलिसकर्मी पहले से ही अलर्ट रहते हैं। ताकि उसे आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन आमजन शहर के चौराहों व बाजारों के रास्तों में रोजाना जाम में फंसते रहते हैं, लेकिन लोगों की इस समस्या से प्रशासन को कोई सरोकार नहीं है। इधर नगर परिषद ने भी लंबे समय से अतिक्रमण के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया है। जिससे अतिक्रमियों के मंसूबे कामयाब हो रहे हैं। इन रास्तों पर हो रहा अतिक्रमण शहर में मदनमोहनजी का रास्ता तो हमेशा से ही अतिक्रमण की चपेट में रहता है। वजीरपुर गेट से मदनमोहनजी तक रास्ते में बार-बार जाम लगना आम बात है, लेकिन इस समय हालत अधिक खराब है। इसके अलावा बजाजा बाजार से होकर तो लोग पैदल भी आसानी से नहीं निकल पाते। मोटरसाइकिलें राह रोक कर खड़ी रहती है। इसके अलावा ट्रक यूनियन, गुलाब बाग, सब्जी मंडी सहित अन्य छोटे-बड़े रास्तों पर अतिक्रमण की भरमार है। फोटो केप्शन. करौली. बजाजा बाजार में बीच सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिलें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.