scriptसरकार ने ऐसी दी सौगात कि झूम उठे महावीर की नगरी के लोग | The government gave such a gift that people in the city of Mahavir ros | Patrika News

सरकार ने ऐसी दी सौगात कि झूम उठे महावीर की नगरी के लोग

locationकरौलीPublished: Nov 16, 2019 11:43:43 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

The government gave such a gift that people in the city of Mahavir rose up.Shri Mahavirji becomes Panchayat Samiti from Gram Panchayat.State government issued notification to Shri Mahavirji for Panchayat Samiti status.ग्राम पंचायत से पंचायत समिति बना श्रीमहावीरजी.- राज्य सरकार ने जारी की श्रीमहावीरजी को पंचायत समिति के दर्जा की अधिसूचना

 श्री दिगम्बर जैन तीर्थ स्थल श्रीमहावीरजी को पंचायत समिति का दर्जा

सरकार ने ऐसी दी सौगात कि झूम उठे महावीर की नगरी के लोग

हिण्डौनसिटी/श्रीमहावीरजी. राज्य सरकार ने देश के ख्यात दिगम्बर जैन तीर्थ स्थल श्रीमहावीरजी को पंचायत समिति का दर्जा दे क्षेत्र को सौगात दी है। हिण्डौन पंचायत समिति से 25 ग्राम पंचायतों को अलग कर राज्य सरकार के शनिवार देर शाम अधिसूचना जारी करने से नवसृजित श्रीमहावीरजी पंचायत समिति अस्तित्व में आ गई। श्रीमहावीरजी में अब ग्रामपंचायत सरपंच के साथ पंचायतीराज का नया जनप्रतिनिधि प्रधान भी बैठेगा। विकास के मुद्दों और प्रस्तावों के लिए क्षेत्र के पंचायतीराज जनप्रतिनिधि हिण्डौन न जाकर अहिंसा नगरी में ही विकास का खाका तैयार कर सकेंगे।
राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति पुनर्गठन और सीमांकन के तहत श्रीमहावीरजी को पंचायत समिति का दर्जा देने से क्षेत्रवासियों ने खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों कस्बे में मिठाई बांट व परस्पर मुंह मीठा करा हर्ष जताया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि श्रीमहावीरजी के पंचायत समिति बनने से इलाके का विकास होगा। प्रदेश की पंचायतराज राजनीतिक क्षेत्र का वजूद भी बढ़ेगा। वहीं लोगों को पंचायतराज व ग्रामीण विकास की केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। अब तक हिण्डौन पंचायत समिति के जरिए योजनाएं क्षेत्र में पहुंच रही थी। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को पंचायत समिति से जुड़े कार्यों के लिए 20 किलोमीटर दूर हिण्डौन जाना नहीं पड़ेगा। कस्बे को पंचायत समिति दर्जा मिलने से विकास के नए रास्ते खुलेंगे। क्षेत्र की दशकों पुरानी मांगों पर पुन: विचार की आस जगी है।
पंचायत समिति बनने से ये कार्य होंगे आसान-
समाजिक पेंशन, भामाशाह योजना, पीएम आवास, ग्रामीण विकास निर्माण कार्य, ग्रामीण स्वशासन की योजना का लाभ, मनरेगा, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास संबंधित सभी कार्य पंचायत समिति कार्यालय से सुलभ होंगे।
इन ग्राम 25 पंचायतों को किया शामिल
नवगठित पंचायत समिति श्रीमहावीरजी में अकबरपुर, श्रीमहावीरजी ,चांदनगांव, गांवडी मीणा, दानालपुर, सनेट, पटोदा, खेड़ाजमालपुर, कटकड़ ,सिकरौदा, काचरोली, गुनसार, टोडूपुरा ,गांवडा मीणा ,बझेड़ा, पालनपुर, कोटरी, मोठियापुरा, भंगो, इरनिया, नगलामीणा, बरगमा, अलीपुरा, ढहरा व फैलीपुरा ग्राम पंचायतको शामिल गया है।
नई पंचायत समिति में होंगे 6 भू-अभिलेख वृत्त-
राजस्व विभाग के सूत्रों के अनुसार नवगठित श्रीमहावीरजी पंचायत समिति का क्षेत्र 6 भू अभिलेख का होगा। नई पंचायत समिति में 25 ग्रामपंंचायतों में करीब 60 राजस्व गांव होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो