करौली

हिण्डौन उपकारागृह में फांसी लगा कर बंदी ने की आत्महत्या

The man committed suicide by hanging himself in Hindaun Sub-jail
मौके पर पहुंच जेल, पुलिस व न्यायिक अधिकारी-मोर्चरी में रखवाया शव, शाम 4 बजे तक नहीं आए परिजन-चोरी व अवैध हथियार रखने के मामले में डेढ़ माह से था जेल में

करौलीOct 16, 2019 / 03:11 pm

Anil dattatrey

हिण्डौन उपकारागृह में फांसी लगा कर बंदी ने की आत्महत्या,हिण्डौन उपकारागृह में फांसी लगा कर बंदी ने की आत्महत्या,हिण्डौन उपकारागृह में फांसी लगा कर बंदी ने की आत्महत्या

हिण्डौनसिटी. उप कारागृह में बुधवार सुबह एक बंदी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक गढ़मोरा थाना क्षेत्र के गढख़ेड़ा गांव निवासी महेंद्र उर्फ कल्ला जोगी (23) पुत्र विजय जोगी है। जो अवैध हथियार रखने व चोरी के मामलों में करीब डेढ़ माह से न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा था। उपकारागृह में बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में हडकम्प मच गया। सूचना पर भरतपुर के कारापाल, कोतवाली पुलिस व न्यायिक मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद है। अपराह्न 3 बजे तक परिजनों के नहीं आने पर पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।
उप कारापाल किशनचंद मीणा ने बताया कि विचाराधीन बंदी महेंद्र जोगी को सुबह करीब 8 बजे अन्य नौ बंदियों के साथ भोजन व्यवस्था के लिए बैरक से बाहर लाया गया। बंदी चौक में बनी एक कोटरी में उसने रोशनदान मेेंं अंगोछा बांध गले में फंदा लगा लिया। साथी बंदियों ने पता चलने पर उन्होंने सुरक्षा गार्डों को इसकी सूचना दी। जेल प्रशासन ने मौके पर उपकारागृह चिकित्साधिकारी डा. अतरसिंह मीणा के बुलाया। जिन्होंने बंदी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर भरतपुर से मण्डल अधिकारी व कारापाल निरंजन शर्मा मौके पर आ गए। जेल अधिकारियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस व न्यायिक अधिकारियों को दी। इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट शैला फौजदार व कोतवाली थाना प्रभारी प्रभातीलाल उपकारागृह पहुंचे। जहां मामले पुलिस व न्यायिक अधिकारियों द्वारा मामले में जांच कार्रवाई शुरू की। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। परिजनों के नहीं आने पर शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मोर्चरी में मेडिकल जूरिस्ट डॉ. रामनरेश कुम्भकार की मौजूद में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शव का अवलोकन किया व फोटो खिचवाए। इधर उपकारागृह में बंदी के आत्महत्या करने से बंदियों की परिजनों से होने वाली मुलाकात को निरस्त कर दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.