scriptसडक़ किनारे उपेक्षित है संविधान की प्रस्तावना का स्मारक | The monument of the Preamble of the Constitution is neglected on the r | Patrika News

सडक़ किनारे उपेक्षित है संविधान की प्रस्तावना का स्मारक

locationकरौलीPublished: Jan 26, 2022 12:35:05 am

Submitted by:

Anil dattatrey

The monument of the Preamble of the Constitution is neglected on the roadside
गणतंत्र दिवस पर विशेष-पांच दशक पहले स्वतंत्रता सैनानियों की याद में कराया स्थापित

सडक़ किनारे उपेक्षित है संविधान की प्रस्तावना का स्मारक

सडक़ किनारे उपेक्षित है संविधान की प्रस्तावना का स्मारक

हिण्डौनसिटी. देश को आजादी दिलाने वाले सेनानियों की स्मृति में पांच दशक पहले स्थापित किए संविधान की प्रस्तावना के स्मारक बदहाल हैं। संविधान लागू होने की वर्षगांठ के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की मंगलवार को चहुंओर तैयारियां थी, लेकिन गांव खेडा़ में सडक़ किनारे लगा भारतीय संविधान की प्रस्तावना(स्मारक) उपेक्षित रहा।

गंगापुरसिटी मार्ग पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर लगे संविधान की प्रस्तावना के शिलालेख के चारों ओर झाडिया उगी हैं व गंदगी का जमावड़ा है। देखरेख नहीं होने से स्मारक का फाउंडेशन जीर्ण-शीर्ण होने लगा है। शिलालेख को ग्रामीण संविधान की प्रस्तावना की बजाय शहीद स्मारक के नाम से जानते हैं।

गौरतलत है कि स्वतंत्रता सैनानियों के संघर्ष की स्मृति में आजादी की 25 वी वर्ष गांठ पर वर्ष1972 में भारत सरकार ने शिलालेख लगवाया था। करीब साढ़े पांच फीट ऊंचे स्मारक के अग्रभाग पर संविधान की प्रस्तावना उकेरी हुई है। जिस पर संविधान के मूल उद्देश्य न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुतामय विवरण के अंकित हंै। वहीं पीछे की तरफ स्वतंत्रता सैनानी रहे उपखण्ड के हिण्डौन निवासी प्रेमनिधि अग्रवाल व सूरौठ निवासी मूलचंद शर्मा का नाम अंकित है।
स्मारक पर है राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न-
संविधान प्रस्तावना के शिलालेख पर शीर्ष पर दोनों ओर राष्ट्रीय प्रतीक बने हैं। इसमें अशोक चक्र, राष्ट्रीय पक्षी मयूर, राष्ट्रीय पशु शेर व राष्ट्रीय पुष्प कमल बना हुआ है।

इनका कहना है-
संविधान प्रस्तावना के स्मारक की सांर सभाल की जाएगी। मौका अवलोकन कर स्मारक की सम्मान और संरक्षा का प्रबंध किया जाएगा।
अनूपसिंह, एसडीएम, हिण्डौनसिटी.
बाइक भिडंत में तीन जने घायल

हिण्डौनसिटी. समीप के बेरखेड़ा गांव के पास मंगलवार को दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में तीन जने घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस 108 द्वारा घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ड्यूटी चिकित्सक डॉ. बृजेश चौधरी ने बताया कि बेरखेडा की नदी के पास हुई बाइक भिडंत में कलसाड़ा गांव निवासी सतेंद्र शर्मा, विजयपुरा निवासी मानवेंद्र जाट व अमन सिंह घायल हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो