सपोटरा. करौली में सौरभ चतुर्वेदी की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सपोटरा में परशुराम सेना जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों करौली में ढाबे पर काम करने वाले सायपुर के सौरभ चतुर्वेदी की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। छह दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। इस दौरान मोहित राजपुरोहित, अखलेश शर्मा, शशिकांत गौतम, मोनू, अतरसिंह आदि मौजूद रहे।