scriptपरचून दुकानदार को पुलिस ने पीटा, परस्पर समझाइश पर मामला शांत | The police beat the grocer shopkeeper, the matter is quiet on mutual a | Patrika News

परचून दुकानदार को पुलिस ने पीटा, परस्पर समझाइश पर मामला शांत

locationकरौलीPublished: Mar 26, 2020 11:23:37 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

The police beat the grocer shopkeeper, the matter is quiet on mutual agreement-नई मण्डी थाना पहुंचे परचून किराना दुकानदार

परचून दुकानदार को पुलिस ने पीटा, परस्पर समझाइश पर मामला शांत

परचून दुकानदार को पुलिस ने पीटा, परस्पर समझाइश पर मामला शांत

हिण्डौनसिटी. लॉकडाउन के दौरान गुरुवार सुबह रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे प्रशासन द्वारा तय समय में परचून दुकानदार से पुलिसकर्मियों ने मारपीट करा दी। सूचना पर परचून किराना संघ के दुकानदार नई मण्डी थाना पहुंचे और प्रशासन द्वारा तय समयावधि में दुकानदार, पुत्र व हेल्पर को लाठियों से पीटने पर नाराजगी जताई। हालांकि कोराना संक्रमण के मौजूदा हालातों के चलते तहसीलदार, पुलिस उपधीक्षक और परचून किराना संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल की परस्पर समझाइश से मामला शांत करा दिया। प्रत्यक्षदॢर्शयों के अनुसार सुबह करीब 10 बजे ओवरब्रिज के नीचे स्थित बाजार में परचून किराना संघ के सेक्टर प्रभारी सुरेश चंद अपनी किराने की दुकान पर ग्राहकों को राशन सामग्री दे रहे थे। इसी दौरान गश्त रहे रहे तीन पुलिसकर्मी दुकान पर पहुंचे। जहां बाहर से दुकान में सामान रख रहे दुकानदार के पुत्र विक्की को किसी बात को लेकर डपट दिया। दुकानदार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बचाव में आने दुकानदार व उसके सहायककर्मचारी सुरेश चंद सैन से भी मारपीट कर दी। लाठी लगने से हाथ में गहरी चोट लगने से विक्की के निजी अस्थिरोग अस्पताल में लेजाया गया। सूचना पर परचून किराना संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल सहित अनेक दुकानदार नई मंडी थाने पहुुंच गए। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक श्योराजमल मीणा को घटना की जानकारी दी। इस दौरान डीएसपी व तहसीलदार रामकरण मीणा ने समझाइश का मामले को शांत कर दिया। साथ ही दुकानदारों से मौजूदा परिस्थिति में लोगों को राशन सामग्री की आपूर्ति सूचारू रखने में सहयोग की बात कही। समझाइश के बाद दुकानदार घरों को लौट गए। वहीं इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।सोशल डिस्टेंसिग में खड़े रह की शिकायत- परचून-किराना के दुकानदारों ने मापरीट की घटना से अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े रहे अवगत कराया। नई मण्डी थाने पहुंचे दर्जनों दुकानदार कोरोना संंक्रमण की सतर्कता में बाहर सडक़ पर एक-दूसरे से दूरी बना कर खड़े रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो