दो वर्ष के बाद कैलामाता की चौखट धोकने आ रहे दर्शनार्थियों के सत्कार के लिए शहरवासियों से सेवा भाव से नि:शुल्क भण्डारे लगाए हैं। शहर से तीन किलोमीटर दूर नेहरू बीएड़ कॉलेज के पास से युवा भोले भक्त मण्डल की ओर से विशाल पाण्डाल लगा दर्शनार्थियों को भोजन व विश्राम आादि सेवा की जा रही है।
बयाना मार्ग पर शहर सीमा से करौली रोड के छोर तक दर्जनों भण्डारा स्थलों में भोजन और विश्राम की मनुहार से पदयात्री अभिभूत हैं। भण्डारों में सुबह 4 बजे से कचोड़ी, बेढई, छोल भटूरे और चाय का नाश्ता व दिन में मिठाई के साथ सब्जी, रोटी, दाल-भात आदि का भोजन कराया जा रहा है।
वहीं दोपहर में तपती दोपहरी में राहत देने के लिए कोल्ड ड्रिक्स, शबरत, ठण्डाई, आईसक्रीम आदि का वितरण किया जा रहा है। भण्डारा स्थलों पर सेवा की भावना देखते ही बन रही है। आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा परिवार की महिलाएं, युवतियां व बच्चे भी काउंटरों पर खडे हो भोजन प्रसादी का वितरण कर रहे हैं।