scriptआशाओं का धरना 11 दिन से जारी : नहीं कराएंगी कोविड़ वैक्सीनेशन, न ही लेंगी कई सम्मान | The strike of asha worker continues from 11 days: covid will not get v | Patrika News

आशाओं का धरना 11 दिन से जारी : नहीं कराएंगी कोविड़ वैक्सीनेशन, न ही लेंगी कई सम्मान

locationकरौलीPublished: Jan 24, 2021 10:41:07 am

Submitted by:

Anil dattatrey

The strike of asha worker continues from 11 days: covid will not get vaccination, nor will many honor-आशाओं का धरना 11 दिन से जारी , आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के समान मानदेय व प्रोत्साहन राशि में बढोतरी की मांग

नहीं कराएंगी कोविड़ वैक्सीनेशन, न ही लेंगी कई सम्मान

आशाओं का धरना 11 दिन से जारी : नहीं कराएंगी कोविड़ वैक्सीनेशन, न ही लेंगी कई सम्मान


हिण्डौनसिटी. आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के समकक्ष मानदेय व प्रोत्साहन राशि में बढोतरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहीं आशा सहयोगिनियों का तहसील परिसर के बाहर चल रहा धरना 11 वे दिन भी जारी रहा। धरना दे रहीं आशाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक ना तो वे कोविड़ वैक्सीनेशन कराएंगी और ना ही टीकाकरण के लक्ष्यों में अव्वल आने पर सम्मान लेंगी।
ब्लाक अध्यक्ष गीता बेनीवाल ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यरत आशा सहयोगिनियों की समस्याओं पर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भांति नियमित सेवा में लेकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यूनतम 18 हजार रुपए मानदेय दिलाए जाने व अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की। सहयोगिनियों ने वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए सरकार के विरोध में नारे लगाए।
बीसीएमओ आए तो लगाए नारे-
धरना स्थल के बाहर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम सिंघल की कार अचानक आकर रुकी, तो आशा सहयोगिनियों ने नारेबाजी शुरु कर दी। लगातार विरोध-प्रदर्शन को देख बीसीएमओ ने भी कार से उतरना मुनासिब नहीं समझा। कुछ मिनट ठहरने के बाद वे अपने कार्यालय की ओर चले गए। इस दौरान राजकुमारी, नेहा गुप्ता, शनी पांडेय, हेमलता कोली, संतोष शर्मा कमलेश जांगिड़, हेमलता शर्मा व आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो