scriptसर्दी का सितम नहीं पड़ रहा कम: करौली में सबसे ठंड़ी रात | The winter season is not decreasing: the coldest night in Karauli | Patrika News

सर्दी का सितम नहीं पड़ रहा कम: करौली में सबसे ठंड़ी रात

locationकरौलीPublished: Jan 19, 2022 12:31:25 pm

Submitted by:

Surendra

सर्दी का सितम नहीं पड़ रहा कम: करौली में सबसे ठंड़ी रात
नश्तर चुभती सर्द हवाओं ने पैदा की ठिठुरन
दिन में सुकून ना रात को चैन10 दिन से प्रदेश में करौली सबसे ठंड़े जिलों में है शामिल
करौली. जिला मुख्यालय सहित इलाके में सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। बीते 24 घंटे में दिन का तापमान भी करौली में प्रदेश में धौलपुर के बाद सबसे कम 11.1 डिग्री रहा। रात का तापमान प्रदेश में सबसे कम करौली में 4.1 डिग्री दर्ज किया गया।

सर्दी का सितम नहीं पड़ रहा कम: करौली में सबसे ठंड़ी रात

सर्दी का सितम नहीं पड़ रहा कम: करौली में सबसे ठंड़ी रात

सर्दी का सितम नहीं पड़ रहा कम: करौली में सबसे ठंड़ी रात

नश्तर चुभती सर्द हवाओं ने पैदा की ठिठुरन

दिन में सुकून ना रात को चैन
10 दिन से प्रदेश में करौली सबसे ठंड़े जिलों में है शामिल
करौली. जिला मुख्यालय सहित इलाके में सर्दी का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। बीते 24 घंटे में दिन का तापमान भी करौली में प्रदेश में धौलपुर के बाद सबसे कम 11.1 डिग्री रहा। रात का तापमान प्रदेश में सबसे कम करौली में 4.1 डिग्री दर्ज किया गया।
करौली में बीते 10 दिन से करौली जिला मुख्यालय पर न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री के बीच चल रहा है जो प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले में काफी कम है।
तेज सर्दी ने दिन में भी लोगों की धूजणी छुड़ा रखी है। ना रात में सर्दी से चैन मिल रहा और ना ही दिन में सर्दी से चैन मिल पा रहा है।
इसके चलते आमजन की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सरकारी कार्यालयों से लेकर बाजार तक सर्दी का असर नजर आता है। जहां बाजारों में चहल-पहल कम नजर आती और सुबह देरी से दुकानें खुल रही हैं, वहीं शाम को जल्दी ही बाजार में दुकानें भी बंद होने लगती है। दफ्तरों में हीटर और दुकानों पर अलाव के सहारे सर्दी से बचाव के जतन किए जा रहे हैं। घरों में भी रात में अलाव जलाए जा रहे हैं।
पिछले दिनों से करौली जिला मुख्यालय पर न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री के बीच चल रहा है जो प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले में काफी कम है। मंगलवार को भी दिनभर कड़ाके की सर्दी से लोग आहत रहे। सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता काफी कम रही और दिन में भी वाहन चालकों को वाहनों की हैडलाइट जलाकर निकलना पड़ा। दोपहर एक बजे बाद मौसम खुला और धूप निकली तो लोगों को सुकून मिला, लेकिन शाम होते ही शीतलहर और गलन से लोग ठिठुरते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो