scriptट्रांसफार्मर में हुआ था शॉर्ट सर्किट | There was a short circuit in the transformer | Patrika News

ट्रांसफार्मर में हुआ था शॉर्ट सर्किट

locationकरौलीPublished: Oct 20, 2019 08:50:54 pm

Submitted by:

Surendra

धूलवास गांव के कल्लू प्रजापत, हेमन्त वशिष्ट, हेमराज प्रजापत, रामधन प्रजापत आदि ने बताया कि रविवार सुबह राउप्रावि के सामने लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ था।

ट्रांसफार्मर में हुआ था शॉर्ट सर्किट

ट्रांसफार्मर में हुआ था शॉर्ट सर्किट

धूलवास गांव के कल्लू प्रजापत, हेमन्त वशिष्ट, हेमराज प्रजापत, रामधन प्रजापत आदि ने बताया कि रविवार सुबह राउप्रावि के सामने लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ था। उसी समय ट्रांसफार्मर से जुड़े कनेक्शनों वाले घरों में हाइवोल्टेज करंट आ गया। लोगों को पता चलने पर उन्होंने विद्युत उपकरण बंद करने का प्रयास किया तो उनको तेज झटके लगे।
गोठरा. ग्राम पंचायत बूकना के गांव धूलवास मे रविवार सुबह ६ बजे करीब दो दर्जन घरों में हाइवोल्टेज करंट आने से पंखे, कूलर, फ्रिज आदि विद्युत उपकरण जल गए। वहीं एक साठ वर्षीय वृद्ध महिला की करंट से मौत हो गई। ग्रामीण ऋषिकेश प्रजापत ने बताया कि वृद्ध महिला रतनी देवी पत्नी भजन प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। वह पंखा बंद करने के लिए स्वीच दबा रही थी। इसी दौरान करंट आ गया।हाइवोल्टेज से गांव की शीला देवी पत्नी मुरारी प्रजापत, कमला देवी पत्नी घमण्डी, शंकर बाई पत्नी पप्पू प्रजापत, शशि पत्नी संजेश शर्मा, पुत्र किशन,लाली पत्नी विनोद प्रजापत, शिवजी प्रजापत को करंट के झटके लगे। हाइवोल्टेज करंट आने से ग्रामीणों ने निगम के खिलाफ रोष जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो