scriptइन 20 बीएलओ को मिलेगी चार्जशीट, अन्य 25 का होगा सम्मान | These 20 BLOs will get charge sheet, other 25 will be honored | Patrika News

इन 20 बीएलओ को मिलेगी चार्जशीट, अन्य 25 का होगा सम्मान

locationकरौलीPublished: Oct 18, 2019 07:19:12 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में शून्य प्रगति होने पर जिले के 20 बीएलओ को 17 सीसीए की चार्जशीट थमाई जाएगी।

इन 20 बीएलओ को मिलेगी चार्जशीट, अन्य 25 का होगा सम्मान

इन 20 बीएलओ को मिलेगी चार्जशीट, अन्य 25 का होगा सम्मान

करौली. मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में शून्य प्रगति होने पर जिले के 20 बीएलओ को 17 सीसीए की चार्जशीट थमाई जाएगी। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने पर 25 बीएलओ सम्मानित होंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
यहां कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एमएल यादव ने सपोटरा उपखंड के भाग संख्या 19 के बीएलओ असद अहमद, 127 के मुकेश चंद शर्मा, 131 के संतोष कुमार गुप्ता, 173 के भंवर सिंह जादौन, 183 के लालहंस मीना, 188 के मोहनलाल शर्मा, 195 के भरतलाल कोली, 198 के रामनिवास मीना, 200 के गिर्राज प्रसाद बैरवा, 201 के मुरारी लाल शर्मा, 205 के लखन लाल बैरवा, 210 के खिलाड़ी मीना, 220 के मनोज कुमार व्यास, 222 के वासुदेव मीना, 241 के हरिबाबू भारद्वाज, 254 के महीपत लाल मीना, 257 के नरेन्द्र सिंह गुर्जर, 261 के वासुदेव मीना, 262 के मुकन्दा माली एवं टोडाभीम उपखंड के भाग संख्या 242 के बीएलओ धर्मेन्द्र कुमार मीना को कार्य में कम व शुन्य प्रगति पर 17सीसीए की चार्जशीट देने के निर्देश दिए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले करौली उपखंड के 7 बीएलओ, टोडाभीम उपखंड के 13, हिण्डौन के 4 एवं सपोटरा के 1 बीएलओ को प्रशंसा पत्र देने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 25 अक्टूबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दाताराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो