करौली

कड़ाके की सर्दी की जकड़ में है राजस्थान का यह जिला

करौली. कुछ दिनों से पड़ी रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों को घरों में दुबके रहने को मजबूर कर दिया है।

करौलीDec 15, 2019 / 09:01 pm

Dinesh sharma

कड़ाके की सर्दी की जकड़ में है राजस्थान का यह जिला

करौली. कुछ दिनों से पड़ी रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों को घरों में दुबके रहने को मजबूर कर दिया है। रात के तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ी है। सर्दी से निजात पाने के लिए कहीं अलाव जल रहे हैं तो कहीं लोग ऊनी वस्त्रों में लिपटे हैं।
रविवार सुबह इस सर्दी का सबसे घना कोहरा रहा। सूर्यदेव तारे की तरह टिमटिमाते रहे और सड़कों पर दूर से वाहनों की केवल हैडलाइट ही जलती नजर आ रही थी। रातभर बारिश की तरह ओस गिरने से सुबह भारी गलन रही। धूप तो निकली, लेकिन वह सर्दी से निजात नहीं दिला पाई। शाम चार बजे बाद लोगों को फिर सर्दी ने जकड़ लिया।
पेड़-पौधों पर ओस बनी बर्फ
तेज सर्दी के कारण ओस की बूंदे बर्फ बन गई। पार्क तथा अन्य जगह पेड़-पौधों पर ओस की बूंदे पतली परतनुमा बर्फ के रूप में जमी नजर आई। तेज सर्दी में लोगों की दिनचर्या बदली है।
फसल के लिए फायदेमंद
तेज सर्दी से फसलों में जान आ गई है। यह काफी फायदेमंद साबित हो रही है। कृषि जानकारों के अनुसार घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी में गेहूं, सरसों की पैदावार अच्छी रहती है। हालांकि सर्दी जरूरत से अधिक होने पर पाळा पडऩे की संभावना रहती है, जो नुकसानदायक है, लेकिन फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है। तापमान फसल के अनुकूल है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.