इस बार मीठी ईद रही फीकी
इस बार मीठी ईद रही फीकी
करौली. साम्प्रदायिक सौहाद्र्र के लिए मशहूर रही करौली नगरी में इस बार मीठी ईद भी फीकी रही।
न कोई उत्साह न उल्लास। ईदगाह पर भी काफी कम लोग नमाज के लिए पहुंचे थे। कारण था एक माह पहले करौली में हुआ सामप्रदायिक दंगा।
शहर में मंगलवार को ईद-उल-फितर पर ईदगाह पर रौनक फीकी रही। अमूमन यहां ईद के मौके पर मेले जैसा माहौल रहता था और भीड़ रहती थी लेकिन इस बार ऐसी स्थिति नजर न आई।
करौली
Published: May 04, 2022 11:10:01 am
इस बार मीठी ईद रही फीकी करौली. साम्प्रदायिक सौहाद्र्र के लिए मशहूर रही करौली नगरी में इस बार मीठी ईद भी फीकी रही।
न कोई उत्साह न उल्लास। ईदगाह पर भी काफी कम लोग नमाज के लिए पहुंचे थे। कारण था एक माह पहले करौली में हुआ सामप्रदायिक दंगा।
शहर में मंगलवार को ईद-उल-फितर पर ईदगाह पर रौनक फीकी रही। अमूमन यहां ईद के मौके पर मेले जैसा माहौल रहता था और भीड़ रहती थी लेकिन इस बार ऐसी स्थिति नजर न आई। हालांकि मुस्लिमजनों ने मस्जिदों में और कुछ लोगों ने ईदगाह पर भी सामूहिक नमाज अता कर खुदा से अमन-चैन की दुआ मांगी। कोरोना के कारण दो वर्ष बाद मजिस्दों-ईदगाह पर सामूहिक नमाज तो अदा हुई, लेकिन तीसरे वर्ष भी ईद की रौनक पहले जैसी नजर नहीं दिखी। गत दो वर्ष कोरोना के कारण सामूहिक नमाज अदा नहीं हो सकी थी, जबकि पिछले माह करौली में हुई उपद्रव की घटना के चलते इस बार भी ईद की रौनक गायब रही। कोरोनाकाल से पहले ईद के मौके पर ईदगाहों के आसपास मेले जैसा माहौल नजर आता था। खेल-खिलौने, गुब्बारे, चाट-पकौड़ी आदि के ठेले आदि ईदगाह के बाहर लगते थे, जिससे उत्साहपूर्ण माहौल दिखता था। लेकिन इस बार यह सब नजर नहीं आया। रमजान माह में एक महिने तक अल्लाह की इबादत के बाद मंगलवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। जिला मुख्यालय पर सुबह अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटन पीर ईदगाह पर नमाज हुई, वहीं विभिन्न मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। कबीरशाह की ईदगाह, जामा मस्जिद आदि में ईद की नमाज अदा हुई। इस मौके पर विशेष रूप से युवा व बच्चे नए-नए परिधान पहनकर सुबह ही मस्जिद-ईदगाह पहुंच गए। नमाजियों ने अल्ला की बारगाह में सिर झुकाए एवं सामूहिक रूप से नमाज अदा की। नमाज के बाद एक-दूजे को गले लगकर ईद की मुबारकवाद दी।

इस बार मीठी ईद रही फीकी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
