scriptThree arrested including woman in kidnapping case, kidnapped person re | अपहरण के मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार, अपहृत व्यक्ति को किया बरामद | Patrika News

अपहरण के मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार, अपहृत व्यक्ति को किया बरामद

locationकरौलीPublished: Sep 20, 2023 11:45:33 am

Submitted by:

Jitendra Sharma

कुडग़ांव. अपहरण कर फिरौती मांगने के दर्ज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को 12 घंटे गिरफ्तार कर अपहृत व्यक्ति को बरामद कर लिया। थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि 18 सितंबर को प्रियंका निवासी मंडावरा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसके पति रंजीत का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है और उन्होंने 3 लाख रुपए की मांग की है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जगह- जगह दबिश देकर तलाश की गई। इस दौरान सुराग

अपहरण के मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार, अपहृत व्यक्ति को किया बरामद
अपहरण के मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार, अपहृत व्यक्ति को किया बरामद
कुडग़ांव. अपहरण कर फिरौती मांगने के दर्ज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को 12 घंटे गिरफ्तार कर अपहृत व्यक्ति को बरामद कर लिया। थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि 18 सितंबर को प्रियंका निवासी मंडावरा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसके पति रंजीत का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है और उन्होंने 3 लाख रुपए की मांग की है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जगह- जगह दबिश देकर तलाश की गई। इस दौरान सुराग लगने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे में ही अपहरण के आरोपी लाडली उर्फ निशा पत्नी मोहम्मद इशरत निवासी जेजे कॉलोनी दिल्ली, पवन मीणा निवासी बर्रिया और सुनील मीणा निवासी खिडखिड़ा को गंगापुर सिटी से नादौती जाने वाली रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। उनकी कार से अपहृत रंजीत मीणा को बरामद कर लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। केप्शन. कुडग़ांव. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। सरपंच के घर से बाइक व चाय की दुकान से सिगरेट के पैकेट पार मासलपुर. कस्बे में चोर फिर सक्रिय हो गए हैं। बीती रात में भी चोरों ने एक मकान व चाय की दुकान को निशाना बनाया। मकान में खड़़ी एक बाइक व दुकान से करीब दो हजार रुपए कीमत का सामान चोर चुरा कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि सरपंच शिवानी लवानिया के मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अहाते में खड़ी किराएदार ग्राम विकास अधिकारी राहुल कंसाना की बाइक चुरा ले गए। चोरों ने नलकूप से मोटर चुराने का भी प्रयास किया। सुबह जाग होने पर घटना का पता चला। चोरी की वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें चार संदिग्ध नकाब पहने नजर आ रहे हैं। इसी रात रुंधपुरा तिराहे पर धारा मीणा की चाय की दुकान का ताला तोड़ कर करीब दो हजार रुपए कीमत के सिगरेट पैकेट व अन्य सामान भी चुरा ले गए। लोगों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। किराना दुकान में चोरी के मामले में सामान बरामद, दो गिरफ्तार श्रीमहावीरजी. किराना दुकान में हुई चोरी के मामले में थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया है। श्रीमहावीरजी थानाधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने खण्डीप निवासी नमोनारायण मीना व सुबेराम उर्फ कल्ला जाटव को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि ं चांदन गांव निवासी अतर ङ्क्षसह ने अपनी दुकान से शटर तोड़कर चोरी करने का मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक सुमेरङ्क्षसह को मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.