scriptहादसे के बाद निजी बस चालक बस को मौके पर छोड़ फरार हो गया। | Three youths die in road accident | Patrika News

हादसे के बाद निजी बस चालक बस को मौके पर छोड़ फरार हो गया।

locationकरौलीPublished: Sep 05, 2017 12:15:00 pm

Submitted by:

vinod sharma

श्रीमहावीरजी. नादौती सड़क मार्ग पर सोमवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन जनों की मौत हो गई। मृतक छोटी धमाड़ी कैमरी निवासी अमृत उर्फ बबलू (30) पुत्र भोल

accident

दुर्घटना के मृतकों को चिकित्सालय में देखती पुलिस।

श्रीमहावीरजी. नादौती सड़क मार्ग पर सोमवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन जनों की मौत हो गई। मृतक छोटी धमाड़ी कैमरी निवासी अमृत उर्फ बबलू (30) पुत्र भोलू गुर्जर, जिन्दो का पुरा निवासी राजवीर (28 ) पुत्र बाबू गुर्जर व महते का पुरा निवासी किरोड़ी (27) पुत्र हरिचरण है।
हादसे के बाद निजी बस चालक बस को मौके पर छोड़ फरार हो गया। मृतक किरोड़ी के भाई ने मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बाइकपर सवार होकर तीन युवक कैमरी से श्रीमहावीरजी आ रहे थे। शाम करीब पांच बजे चांदनगांव से नादौती जा रही निजी बस की चपेट में आने से तीनों घायल हुए। ग्रामीण एम्बुलेंस से महावीरजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित किया। पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानप्रकाश नावल ने मामले की जानकारी ली। चिकित्सालय में लगी भीड़ को काबू में करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
मासलपुर ञ्च पत्रिका . रतियापुरा गांव के पास सोमवार रात सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक महेश जंगम (45) पुत्र शिवलाल जंगम है निवासी भूड़ारा बाजार करौली है।
प्राप्त जानकारी के महेश जंगम तथा विवेक विहार कॉलोनी निवासी शिवम राजपूत सरमुथरा के धार्मिक स्थल से दर्शन कर लौट रहे थे। रतियापुरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महेश जंगम की मौत हो गई। शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सर्पदंश से महिला की हुई मौत
मासलपुर. क्षेत्र के खानपुरा गांव मे सोमवार सुबह सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका खानपुरा निवासी पुष्पा पत्नी रामसिंह जाटव है। परिजनों ने बताया कि पुष्पा सुबह खेत पर चारा लेने गई थी।
चारा काटने के दौरान उसे सर्प ने डस लिया। शव का मासलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों के अनुसार मृतका की २ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। उसके आठ माह का पुत्र है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो