टाइगर की फैली अफवाह, पगमार्क निकले पैंथर के
टाइगर की फैली अफवाह, पगमार्क निकले पैंथर के
ग्रामीणों में हो रही दहशत
करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में कावंटी की घाटी के समीप पहाडी पर खडिया की खदान पर गुरूवार को टाइगर के आने से आसपास के क्षेत्रों के लोगों में दहशत हुई। बाद में ये पगमार्क पैंथर के बताए गए।
ग्रामीण चंद्र प्रकाश मीना,पूर्व सरपंच प्रेमराज मीना,भूरा मीना, परसराम मीना ने बातया कि लोकेश नगर व कावंटी की घाटी की पहाड़ी पर खडिया की खदान में टाइगर के आने की खबर से लोगों में दहशत फैल गई।
करौली
Published: April 29, 2022 11:11:10 am
टाइगर की फैली अफवाह, पगमार्क निकले पैंथर के
ग्रामीणों में हो रही दहशत
करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में कावंटी की घाटी के समीप पहाडी पर खडिया की खदान पर गुरूवार को टाइगर के आने से आसपास के क्षेत्रों के लोगों में दहशत हुई। बाद में ये पगमार्क पैंथर के बताए गए।
ग्रामीण चंद्र प्रकाश मीना,पूर्व सरपंच प्रेमराज मीना,भूरा मीना, परसराम मीना ने बातया कि लोकेश नगर व कावंटी की घाटी की पहाड़ी पर खडिया की खदान में टाइगर के आने की खबर से लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने टाइगर के आने की वीडियो भी बनार्ई। वीडियों में पहाडी पर जो जानवर चढता हुआ दिखाई दे रहा है उसे टाइगर बताया गया है। ग्रामीणों ने टाइगर की अफवाह फैलने पर इधर-उधर उसकी तलाश भी की लेकिन कहीं किसी जानवर का पता न चल सका।
ग्रामीणों ने बताया कि जो जानवर खदान से सीधा पहाडी पर चढ रहा था, वहां से वह सीधा नीचे फिसल गया। बताया गया है कि फिसलने से वह घायल हो गया।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने सामाजिक वानिकी के क्षेत्रीय वनाधिकारी घनश्याम मीना को दी । इस पर वनाधिकारी मौके पर पहुंचे और पगमार्क संकलित किए । क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि पगमार्क पैंथर के है। पानी की तलाश मे पैथर का मूवमेंट है। मौके पर विभाग द्वारा पैथर की निगरानी लिए एक वन कार्मिक मौके पर है। गर्मी के चलते पैंथर खदान के आसपास ही है। वैसे इस इलाके में बाघ के मूवमेंट होते ही रहते हैं। ऐसे में बाघ आने की अफवाह पर लोगों ने यकीन भी कर लिया। पैंथर का भी अभी सही लोकेशन का पता न चल सका है।

टाइगर की फैली अफवाह, पगमार्क निकले पैंथर के
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
