scriptसास-बहू को सिखाएंगे ऐसे गुर कि परिवार होगा खुशहाल | To teach mother-in-law, such a trance that the family will be happy | Patrika News
करौली

सास-बहू को सिखाएंगे ऐसे गुर कि परिवार होगा खुशहाल

www.patrika.com

करौलीOct 14, 2018 / 05:13 pm

Dinesh sharma

karauli hindi news

सास-बहू को सिखाएंगे ऐसे गुर कि परिवार होगा खुशहाल

करौली. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न उप केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 15 नवम्बर तक सास-बहू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. दिनेशचन्द मीना ने बताया कि सास-बहू को सम्मेलन के माध्यम से सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चे में कम से कम तीन वर्ष का अंतर, परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी जाएगी।
लगेंगे नसबंदी शिविर
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विभिन्न राजकीय सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला एवं पुरुष नसबन्दी शिविर आयोजित किए जाएंगे।

16 अक्टूबर को पुरुष नसबन्दी दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत सपोटरा, गुढ़ाचन्द्रजी एवं टोडाभीम में पुरुष नसबन्दी शिविर आयोजित किए जाएंगे। पुरुष नसबन्दी कराने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपए एवं प्रेरक को 400 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे।
यहां लगेंगे महिला नसबंदी शिविर
उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को गुढाचन्द्रजी, 29 अक्टूबर को टोडाभीम व हाडौती, 15 व 30 अक्टूबर को कैमरी, 16 अक्टूबर को कुडग़ांव व रायसना, 17 अक्टूबर को नादौती व चैनपुरबर्रिया, 18 को करणपुर व बौल, 19 अक्टूबर को सोप व फतेहपुर, 20 अक्टूबर को महूइब्राहिमपुर व मण्डरायल, 21 अक्टूबर को कैलादेवी व बालघाट, 22 को शेरपुर व नारौलीडांग, 23 को करीरी व गाजीपुर, 24 को श्रीमहावीरजी व सपोटरा, 25 को मासलपुर व महस्वा, 26 को सूरौठ व मेहन्दीपुर बालाजी, 27 को कंचनपुर व मंूडिया में शिविर आयोजित होंगे। नसबन्दी कराने वाली महिला को 2 हजार रुपए एवं प्रेरक को 300 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे।
स्कूल में बच्चों को पिलाया काढ़ा
नादौती. उपखण्ड के कूंजैला गांव में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओंं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए प्रांजल काढा पिलाया गया।

राजकीय आयुर्वेद औषधालय की चिकित्सक सुनीता मीना निर्देशन में प्रांजल काढा तैयार कर कम्पाउण्डर रामेश्वर प्रसाद गुर्जर, परिचारक मनोहरी मीना, समाजसेवी दयाराम मास्टर के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 160 व निजी विद्यालय बाल विकास उच्च प्राथमिक विद्यालय के 260 छात्र-छात्राओं को काढा पिलाया गया।
इस दौरान चिकित्सक मीना ने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम में आयुर्वेदिक काढ़ा बहुत फायदेमंद है। उन्होंने मलेरिया, डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए। मीना ने बताया कि गिलोय चूर्ण, गुड़च्यादि क्वाथ, पपीता के पत्ते, तुलसी पत्र, ज्वर क्वाथ आदि औषधियों के मिश्रण से काढ़ा तैयार किया गया।

Home / Karauli / सास-बहू को सिखाएंगे ऐसे गुर कि परिवार होगा खुशहाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो