scriptएसपी को लेकर अकेले पड़े टोडाभीम विधायक | Todabhim MLA lying alone with SP | Patrika News

एसपी को लेकर अकेले पड़े टोडाभीम विधायक

locationकरौलीPublished: Oct 17, 2021 04:19:48 pm

Submitted by:

Surendra

एसपी को लेकर अकेले पड़े टोडाभीम विधायक
सत्ताधारी दल के तीन विधायक नहीं उनसे सहमततीन विधायकों को नहीं एसपी के व्यवहार और कार्यशैली से शिकायतएसपी पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भी तीन विधायकों की राय अलग
करौली जिले में सत्ताधारी दल के टोडाभीम विधायक पीआर मीणा ने करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएहैं और उनकी कार्यशैली की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। इस पत्र में उनके स्थानान्तरण की मांग की गई है।

एसपी को लेकर अकेले पड़े टोडाभीम विधायक

एसपी को लेकर अकेले पड़े टोडाभीम विधायक

एसपी को लेकर अकेले पड़े टोडाभीम विधायक

सत्ताधारी दल के तीन विधायक नहीं उनसे सहमत
तीन विधायकों को नहीं एसपी के व्यवहार और कार्यशैली से शिकायत
एसपी पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भी तीन विधायकों की राय अलग
करौली जिले में सत्ताधारी दल के टोडाभीम विधायक पीआर मीणा ने करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएहैं और उनकी कार्यशैली की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। इस पत्र में उनके स्थानान्तरण की मांग की गई है।
विधायक ने पत्र में शिकायत की है कि पुलिस अधीक्षक का गैरजिम्मेदराना व्यवहार है। उनकी कार्यशैली जनप्रतिनिधियों और आमजन के प्रतिकूल है। उनके संरक्षण में पुलिस में भारी भ्रष्टाचार पनप रहा है।
जिले के थानों से मासिक वसूली की जा रही है और बजरी निकासी पर भारी रुपए लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने यहां तक लिखा है कि करौली जिला स्थापना के बाद से ऐसा भ्रष्ट अफसर कभी नहीं आया। उन्होंने मुख्यमंत्री से एसपी कच्छावा को हटाने की मांग की है।
नहीं बोले एसपी
इधर विधायक के आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक कच्छावा ने किसी भी तरह का अपना पक्ष रखने से साफ मना कर दिया।


अन्य विधायकों की राय अलग
जिले में कांग्रेस के तीन अन्य विधायक भी हैं। ये तीनों विधायकों को पुलिस अधीक्षक के व्यवहार और कार्यशैली से कोई शिकायत नहीं है। विधायक टोडाभीम के आरोपों के बाद पत्रिका ने अन्य विधायकों और क्षेत्रीय सांसद से भी एसपी पर लगाएजा रहे आरोपों के सन्दर्भ में बातचीत की।
वैसे तो कार्यशैली के बारे जनता बेहतर जानती है। मुझे तो कभी किसी ने एसपी के बारे में कोई शिकायत नहीं की। हम जनप्रतिनिधियों से तो व्यवहार ठीक है।
लाखन सिंह मीणा, विधायक करौली
पुलिस अधीक्षक को लेकर कोई शिकायत नहीं है। सब लोगों से मिलते जुलते है। कभी कोई शिकायत सामने नहीं आई। बढ़ीया ही काम कर रहे।

रमेश मीणा, विधायक सपोटरा

एसपी ठीक है। बात मानते हैं, मेरे को कोई शिकायत नहीं है।
भरोसी जाटव, विधायक हिण्डौन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो