scriptश्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी | Torrential rain in Shri Mahavirji, 10 and a half inches of water raine | Patrika News

श्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी

locationकरौलीPublished: Jul 30, 2021 11:08:35 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Torrential rain in Shri Mahavirji, 10 and a half inches of water rained in seven hours-खेतों में डूबी फसल, रास्ते हुए जलमग्न

श्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी,श्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी,श्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी,श्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी

श्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी,श्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी,श्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी,श्रीमहावीरजी में मूसलाधार बारिश, सात घंटे में बरसा साढ़े 10 इंंच पानी

श्रीमहावीरजी/हिण्डौनसिटी.
मानसून तंत्र के सक्रिय होने के बाद बीते तीन दिन से क्षेत्र में मेघ खूब मेहरबान हो रहे हैं। गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक श्रीमहावीरजी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। रात में सात घंटे में 268 एमएम यानी 10.55 इंंच बारिश दर्ज की गई है। रातभर चले बारिश के दौर से श्रीमहावीरजी सहित इलाके के दर्जनों गांवों में खेतों में खड़ी खरीफ की फसल डूब गई। वहीं रास्ते और घर जल मग्न हो गए।
लोगों द्वारा सड़क और कच्चे रास्तों को खोद नालियां बना जल निकासी की। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र मेंं रात साढ़े 10 बजे से सुबह साढ़े 5 बजे तक बारिश हुई। जलसंसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार जिले में सर्वाधिक बारिश श्रीमहावीरजी इलाके में हुई है। शुक्रवार को भी दिन में रुक रुक कर हल्की बारिश जारी रही। बारिश से लोगों की गर्मी से राहत मिली है।

जल निकासी प्रबंधन की खुली पोल-
श्रीमहावीरजी. क्षेत्र में गुरुवार रात हुई बारिश से ग्रामपंचायतों द्वारा किए जल निकासी के इंतजामों की पोल खुल गई। कई गांवों ने घरों में पानी घुस गया।
लाखों रुपए रुपए खर्च कर नालों की सफाई करने के ग्राम पंचायत के दावे पानी-पानी हो गए। बारिश के बाद कस्बे की सड़कें तालाब के मानिंद हो गई। कई जगहों पर तो घुटने भर पानी सड़क पर भर आया। रास्तों में जल भराव होने से लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

अब अतिवृष्टि से फसल खराबे की आशंका-
कु छ दिन पहले बारिश की बाट जोह रहे किसानों को अब अतिवृष्टि से खरीफ की फसल में खराबे की चिंता होने लगी है। बीती रात क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के गांवों में खेत जलमग्न हो गए है। किसानों ने बताया कि अधिकांश खेतोंं में फसलों के पौधे आधे से ज्यादा पानी में डूबे हुए हैं।

तलाई की पाल टूटी-
गांव अकबर पुर में तेज बारिश में नाले की सुरक्षा दीवार ढह गई। वहीं तलाई की पाल टूट गइ्र। इससे उसके भराव हुआ पानी गंभीर नदी में बह गया।
ग्रामीणों ने बताया कि मुस्लिम मोहल्ला में गंभीर नदी की ओर जाने नाले की सुरक्षा दीवार ढह गई। इससे रास्ते की मिट्टी में कटाव हो गया। साथ ही तलाई की पीचिंग ओवरफ्लो होने से पानी कर तेज बहाव में बह गई। इसके अलावा बनवारीपुर में मीना कॉलोनी में जलभराव से लोगों को समस्या परेशानी झेलनी पड़ी।

खेत हुुए लबालब, फसलें डूबी.गांवों मे भरा पानी, कई रास्ते बंद
पटोंदा.
क्ष्ेात्र में गुरुवार रात हुए जेत बारिश से खेत लबालब हो गए हैं। इससे खेतों में खड़ी बाजरा एवं तिल की फसल जल मग्न हो गई। वहीं गांवों में घरों व आम रास्तो मे पानी भर गया। इससे कई गांवों के रास्ता बंद हो गया। बाद में पानी उतरने पर आवाजाही शुरू हो सकी।
रात करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर दूसरे दिन शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे तक चला। रात भर झमाझम बारिश से जलभराव से सड़क कट गई। इससे इरनिया-पटोंदा, रेलवे स्टेशन-श्रीमहावीरजी मार्ग, पटोंदा-कुतकपुर मार्ग, पटोंदा-सनेट पर दुपहिया व चौपहिया वाहन नहीं निकल सके। इससे पटोंदा, सने ट, दानालपुर, कांदरोली, हिंगोट, शान्तिवीर नगर, कजानीपुर, इरनिया, बिनेगा, कालारनपुरा आदि गांवो के रास्ते पानी भरने से बंद हो गए। वह खेतों मेें जलमग्न होन से दर्जनों पानी के सिंगल फेज व थ्री फेज नलकूप ढह गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो