दरअसल राजस्थान परिवहन निगम ने हाल में सुपर एक्सप्रेस ब्ल्यू लाइन की 156 बसों खरीदने के आदेश जारी किए हैं। जिन्हें आय और यात्री भार अनुरूप प्रदेश की सभी 52 डिपो को आवंटित किया गया है। इसके तहत करौली और हिण्डौन डिपो के दो-दो बसें आवंटित की गई हैं।
हिण्डौन डिपो सूत्रों के अनुसार रोडवेज मुुख्यालय ने एक अगस्त को जयपुर की फर्म को बसों की बॉडी निर्माण का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि हिण्डौन व करौली डिपो मेें रोडेवज निगम की कुल 42 बसें है। इसमें सें 37 बसें ही संचालन योग्य हैं। जबकि 5 बसें मानक अवधि व किलोमीटर पूरी होने से कण्डम घोषित की हुई हैं।
अलवर व भरतपुर को सर्वाधिक बसें
रोडवेज डिपों सूत्रों के अनुसार 156 में से अलवर को 16 व भरतपुर को सर्वाधिक 14 बसों का आवंटन हुआ है। जबकि लोहागढ़ को 13, मत्स्य नगर 12, तिजारा 06, वैशाली नगर व अजयमेरू को 4-4 व टोंक 3 बसें मिलेंगी। जबकि हिण्डौन, करौली सहित प्रदेश की अधिकांश डिपों को 2-2 नई बसों दी जाएंगी।
सफर में 3 हजार किमी की कटौती: सूत्रों के अनुसार मुख्यालय से हिण्डौन व करौली डिपो को 19,235 किमी का दैनिक लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन पर्याप्त बसें नहीं होने से प्रति दिन 3 हजार किलोमीटर का कम संचालन हो रहा है।