script478 मरीजों का किया उपचार, नेत्र ऑपरेशन के लिए 25 रोगी चिन्हित | Treatment of 478 patients, 25 patients identified for eye operation | Patrika News

478 मरीजों का किया उपचार, नेत्र ऑपरेशन के लिए 25 रोगी चिन्हित

locationकरौलीPublished: Jul 31, 2021 11:29:56 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Treatment of 478 patients, 25 patients identified for eye operation-भाविप विवेकानंद का चिकित्सा शिविर

478 मरीजों का किया उपचार, नेत्र ऑपरेशन के लिए 25 रोगी चिन्हित

478 मरीजों का किया उपचार, नेत्र ऑपरेशन के लिए 25 रोगी चिन्हित


हिण्डौनसिटी. भारत विकास परिषद की शाखा विवेकानंद की ओर से रविवार को नक्कस की देवी मन्दिर के पास राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर-एक में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 498 मरीजों को उपचार व परामर्श दिया। साथ ही 25 नेत्ररोगी ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए।

मुख्य अतिथि नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा व वार्ड पार्षद पीर मोहम्मद ने भारतमाता की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि शिविर में राजकीय चिकित्सक डॉ. अंकुश अग्रवाल, डॉ. रेखा गोयल, डॉ. मनीष अग्रवाल एवं डॉ. आदर्श जिंदल ने चर्म एवं यौन रोग, नाक, कान व गला रोग, हृदय, बीपी, गठिया, मधुमेह आदि रोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया। इस दौरान प्रांतीय पदाधिकारी मनीष आर्य, शाखा अध्यक्ष रामअवतार बंसल, सचिव शैलेश गुप्ता, डॉ. दीपक चौधरी, निरंजन शर्मा, मुकेश वोडाफोन, धर्मेंद्र गुर्जर, वीरेंद्र पंडा आदि मौजूद थे।

जयकुमार बने पेंशनर समाज अध्यक्ष
हिण्डौनसिटी. राजस्थान पेंशनर समाज की हिण्डौन उपशाखा का जयकुमार जैन को अध्यक्ष चुना गया है। गत दिवस हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।
पेंशनर समाज के मंत्री अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा के निर्देेश पर केदारनाथ अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें राधेश्याम शर्मा को उपाध्यक्ष,अशोक कुमार गुप्ता को महामंत्री, राधेश्याम धाकड़ सहमंत्री, राजेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष, देवीशरण गुप्ता संगठन मंंत्री, कैलाश चंद गुप्ता कार्यालय मंत्री, सुभाष रेंजर, हरगोविंद पटवारी, बत्तूलाल गुप्ता व रमेश चंद्र अग्रवाल को विधि सलाहकार की शपथ दिलाई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, परामर्शदाता रामदयाल पटवारी, राभरोसी गुप्ता व केदार शर्मा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो