scriptतुलसीजी को ब्याहने करौली से लांगरा गए सालिगराम | Tulsiji married to Karauli to Langira Saligram | Patrika News

तुलसीजी को ब्याहने करौली से लांगरा गए सालिगराम

locationकरौलीPublished: Feb 25, 2020 07:22:20 pm

Submitted by:

Surendra

करौली/लांगरा. तुलसीजी को ब्याहने करौली से लांगरा गए सालिगराम। गाजे-बाजे से शहर में निकली बारात, वाहनों से पहुंची लांगरा। धार्मिक संस्कृति की परम्परा के तहत मंगलवार को मण्डरायल क्षेत्र के लांगरा गांव में तुलसी-सालिगराम का विवाह सम्पन्न हुआ। यहां दंग मोहल्ले से सालिगराम भगवान की बारात मंगलवार सुबह शहर में भजन-गीत गाते हुए निकाली गई और फिर वाहनों से २० किलोमीटर दूर लांगरा गांव में पहुंची। वहां यह विवाह सम्पन्न हुआ।

तुलसीजी को ब्याहने करौली से लांगरा गए सालिगराम

तुलसीजी को ब्याहने करौली से लांगरा गए सालिगराम

गाजे-बाजे से शहर में निकली बारात, वाहनों से पहुंची लांगरा
करौली/लांगरा. धार्मित संस्कृति की परम्परा के तहत मंगलवार को मण्डरायल क्षेत्र के लांगरा गांव में तुलसी-सालिगराम का विवाह सम्पन्न हुआ। यहां दंग मोहल्ले से सालिगराम भगवान की बारात मंगलवार सुबह शहर में भजन-गीत गाते हुए निकाली गई और फिर वाहनों से २० किलोमीटर दूर लांगरा गांव में पहुंची। वहां यह विवाह सम्पन्न हुआ।
करौली में सालिगराम की बारात में राजेन्द्र शुक्ल, पवन शुक्ला के साथ पूरन चंद शर्मा, विष्णु शास्त्री, सुरेश चंद, ओमप्रकाश गुप्ता, श्रीराम, बबलू शुक्ला बाराती बनकर शामिल हुए। लांगरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाए डेरा जनमासा में बारातियों के विश्राम की व्यवस्था की गई थी। बारात पहुंचने पर तुलसी पक्ष की ओर से मुख्य यजमान हरीचरण मीना ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ बारात की अगवानी की।
गांव की गलियों में होकर सालिगराम की बारात वधु पक्ष का यहां पहुंची, जहां वैदिक रीति से विवाह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान उपहार में वधु पक्ष की ओर से आभूषण, नकदी, बर्तन वस्त्र सहित अन्य सामान दिया गया।
फोटो केएल २६०२ सीए- करौली में सालिगराम की बारात में शामिल श्रद्धालु।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो