scriptराजस्थान के करौली जिले में मकान की पट्टियां टूटने से दादी-पोते की मौत, परिवार के तीन जने घायल | Two other family members including one woman were also injured in the accident. | Patrika News

राजस्थान के करौली जिले में मकान की पट्टियां टूटने से दादी-पोते की मौत, परिवार के तीन जने घायल

locationकरौलीPublished: Aug 23, 2018 10:58:05 pm

Submitted by:

vinod sharma

Patrika Hindi News (@PatrikaNews) | Twitter

Two other family members including one woman were also injured in the accident.

राजस्थान के करौली जिले में मकान की पट्टियां टूटने से दादी-पोते की मौत, परिवार के तीन जने घायल


करौली (नादौती). थाना क्षेत्र के कंूजैला गांव में बुधवार रात मकान की पट्टियां टूटने से दादी-पौते की मौत हो गई। हादसे में परिवार की दो महिलाएं सहित एक अन्य भी घायल हो गया। रात को तेज आवाज के साथ टूटी पट्टियों के मलबे मे दबने से लाडबाई (७०) पत्नी भरतलाल व चार दिन के पोते की मौत हो गई। उनका गुरुवार सुबह नादौती के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घायलों को उपचार के लिए ग्रामीणों के सहयोग से गंगापुरसिटी ले जाया गया।घटना के बाद गांव में शोक छा गया। विधायक घनश्याम महर ने गांव में पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जायजा लिया।
कूंजैला निवासी भरतलाल मीना ऊर्फ भरतु मीना के परिवार के लोग रात को मकान में सो रहे थे।इस दौरान करीब साढ़े नौ बजे पट्टियां टूट गई। हादसे में मृतक वृद्धा के पुत्र जतीलाल के दाहिने पैर में फे्रक्चर हो गया वहीं उसकी पत्नी रेशम देवी, भाई भगवान सहाय की पत्नी शांति देवी घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक कमल कुमार शर्मा, तहसीलदार श्रीलाल मीना, गिरदावर राम चरण बैरवा, हल्का पटवारी राजेन्द्र गुप्ता ने जायजा लिया।
उधर विधायक महर सहित गांव के पूर्व सरपंच कमलराम मीना, होडीलाल पटेल, पूर्व सरपंच रामजीलाल मीना ने परिवार को सांत्वना दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो