करौली

गुटखा व्यापारियों के दो गोदाम और दुकान सील

Two warehouse and shop seals of gutkha traders- डेंपरोड व सूरजभान मार्केट में की कार्रवाई- लॉकडाउन में अवैध भंडारण व कालाबाजारी की शिकायत पर कार्रवाई

करौलीApr 10, 2020 / 02:16 pm

Anil dattatrey

गुटखा व्यापारियों के दो गोदाम और दुकान सील

हिण्डौनसिटी. शहर के डेंपरोड व सूरजभान मार्केट में शाम पुलिस, प्रशासन व रसद विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गुटखा व्यापारियों की दुकान व दो गोदाम को सील कर दिया। गुटखा व्यापारियों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन में गुटखे का अवैध भंडारण कर कालाबाजारी की जा रही थी। जिसकी शिकायत पुलिस व प्रशासन को की गई थी।
रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद डेंपरोड बाजार व सूरजभान मार्केट में गुटखा व्यापारी रूप कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश कलसाडिय़ा, राजेन्द्र कलसाडिया, नरेश, अनूप ने अपनी दुकान व दो गोदामों में जर्दा, गुटखा व तम्बाकू का अवैध भंडारण कर रखा था। बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद व्यापारी महंगे दामों पर गुटखा, जर्दा व तम्बाकू की कालाबाजारी कर रहे थे।
इसकी सूचना जिला कलक्टर मोहनलाल यादव को मिली। इस पर कलक्टर ने तहसीलदार रामकरण मीना, कोतवाली थानाप्रभारी परभाती लाल व रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षक जगदीश शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए। देर शाम करीब सात बजे पुलिस, प्रशासन व रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक व्यापारी दुकानों को बंद कर चले गए। इसके बाद टीम ने डेम्परोड व सूरजभान मार्केट स्थित दुकान व गोदामों को सील कर दिया।
गुटखे की बिक्री व भंडारण पर प्रतिबंध-

रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच गुटखा खाने के बाद जगह-जगह पीक थूकने से कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। मानव जीवन की सुरक्षा को देखते हुए कलक्टर ने लॉकडाउन की अवधि में गुटखा, जर्दा, पान मसाले, खैनी व तम्बाकू जनित उत्पादों की बिक्री और भंडारन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है।

Home / Karauli / गुटखा व्यापारियों के दो गोदाम और दुकान सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.