scriptकरौली जिले में जल-जंगल बचाने को अनूठी पहल | Unique initiative to save water and forest in Karauli district | Patrika News

करौली जिले में जल-जंगल बचाने को अनूठी पहल

locationकरौलीPublished: Aug 26, 2019 05:14:43 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. जिले के बीहड़ों में बसे गांवों में एक सप्ताह तक जल-जंगल और जमीन बचाने का संदेश गूंजा।

करौली जिले में जल-जंगल बचाने को अनूठी पहल

करौली जिले में जल-जंगल बचाने को अनूठी पहल

करौली. जिले के बीहड़ों में बसे गांवों में एक सप्ताह तक जल-जंगल और जमीन बचाने का संदेश गूंजा।

आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के साथ जल संरक्षण का संदेश देने के लिए ग्राम गौरव संस्थान की ओर से डांग इलाके के गांवों में पदयात्रा निकाली गई। दुर्गम डांग इलाके में बसे गांवों में एक सप्ताह तक चली पदयात्रा का रविवार को निभेरा ग्राम पंचायत के मरमदा के समीप करुमल स्थल पर समापन हुआ।
संस्था के सचिव जगदीशसिंह गुर्जर ने बताया कि वर्षा जल, वन एवं मृदा संरक्षण के उद्देश्य से 19 से 25 अगस्त तक गांवों में एक सप्ताह तक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें संस्था के सदस्यों के साथ अलग-अलग गांवों के ग्रामीण भी साथ जुड़े।
इस दौरान ग्रामीणों को पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया। समापन पर करुमल स्थल पर पौधारोपण भी किया गया। विभिन्न किस्मों के पौधे रोपे गए। साथ ही बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान संस्था के समयसिंह गुर्जर, गणेश गुर्जर, श्रीकृष्ण, गिर्राज आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो