scriptअपर जिला जज गंदगी देख बोलीं-सरकारी अस्पताल है या बीमारियों का घर | Upper district judge said to look at the mess - is a government hospit | Patrika News

अपर जिला जज गंदगी देख बोलीं-सरकारी अस्पताल है या बीमारियों का घर

locationकरौलीPublished: Aug 19, 2019 11:23:09 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Upper district judge said to look at the mess – is a government hospital or home of diseases. District Legal Services Authority Secretary and Karauli ADJ Rekha Yadav did a surprise inspection of the hospital.Seeing dirt, angry, PMO rebuked.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व करौली एडीजे रेखा यादव ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण -गंदगी देख हुई नाराज, पीएमओ को लगाई फटकार

hindaun karauli news

अपर जिला जज गंदगी देख बोलीं-सरकारी अस्पताल है या बीमारियों का घर

हिण्डौनसिटी. राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व करौली एडीजे रेखा यादव ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सालय की बदहाल सफाई व्यवस्था पर एडीजे ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीणा को फटकार लगाते हुए कहा कि यह सरकारी अस्पताल है या बीमारियों का घर। उन्होंने साफ कहा कि चार-पांच दिन बाद वे फिर आएंगी, तब गंदगी मिली तो आप मुश्किल में पड़ जाओगे।

करीब ढाई बजे एडीजे रेखा यादव अचानक अस्पताल पहुंच गई। उन्होंने प्रसूति वार्डों के अलावा प्रसव कक्ष और शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालयों में गंदगी का अम्बार देख एडीजे चौंक गई। शौचालयों के टूटे हुए किवाड़ और गंदगी से उठती दुर्गन्ध से वे खासी नाराज दिखी। वार्ड में जिन पलंगों पर प्रसूता व नवजात लेटे हुए थे उनमें से अधिकांश पर बैडशीट नहीं मिली।
प्रसूती कक्ष में चूहा व रेडियेन्ट वार्मर के नीचे फर्श पर छिपकली देख एडीजे ने कड़ी नाराजगी जताई। वार्डों में निरीक्षण के दौरान एडीजे ने प्रसूता और उनके परिजनों से अस्पताल प्रशासन की ओर से मिलने वाले आहार के बारे में पूछताछ की तथा मूंगफली खा कर छिलके फैला रहीं महिलाओं को टोका।

इसके बाद पीएमओ कक्ष में एडीजे ने जननी सुरक्षा योजना व हर माह होने वाले प्रसव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गंदगी में चिकित्सालय में भर्ती प्रसूता और नवजात को संक्रमण का खतरा रहता है। इसलिए सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। हाईकोर्ट इसको लेकर सख्त है, निरीक्षण में मिली खामियों की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी।

शाम को कलक्टर पहुंचे अस्पताल-
जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया शाम करीब साढ़े पांच बजे राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने भी अस्पताल में सफाई समेत अन्य इंतजामों को लेकर पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीणा से चर्चा की। इस दौरान एसडीओ सुरेश कुमार बुनकर, विकास अधिकारी लखनसिंह कुंतल आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो